नई दिल्ली। ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड (Australian fast bowler Josh Hazlewood) ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 14वें संस्करण (14th edition of Indian Premier League (IPL)) से अपना नाम वापस ले लिया है। हेजलवुड आईपीएल में चेन्नई सुपरकिंग्स की टीम का हिस्सा थे।
हेजलवुड ने एक बयान में कहा, ”अलग-अलग वक्त पर लगभग पिछले 10 महीने से बबल और क्वारंटीन में हम रह रहे हैं, इसलिए मैंने क्रिकेट से रेस्ट लेने का फैसला लिया है। मैं अगला कुछ वक्त अपने घर पर परिवार के साथ बिताना चाहता हूं। मैं अगले दो महीने ऑस्ट्रेलिया में रहना चाहता हूं।”
उन्होंने आगे कहा, ”आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप, एशेज… 12 महीने काफी लंबे होने वाले हैं। ऐसा ऑस्ट्रेलिया के साथ हमेशा होता है। मैं मानसिक और शारीरिक रूप से खुद को फिट रखने के लिए खुद को कुछ वक्त देना चाहता हूं। इसलिए मैंने यह फैसला किया है और मैं इसके साथ खुश हूं।”
चेन्नई सुपर किंग्स ने आईपीएल ऑक्शन 2020 में जोश हेजलवुड को 2 करोड़ रुपये खरीदा था। बता दें कि हेजलवुड पहले ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी नहीं है, जिन्होंने इस टी20 टूर्नामेंट से अपना नाम वापस लिया है। हेजलवुड से पहले बुधवार को मिचेल मार्श ने भी अपना नाम वापस ले लिया था। मार्श सनराइजर्स हैदराबाद का हिस्सा थे।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved