नई दिल्ली । इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) 2025 के मैच नंबर-42 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु(Royal Challengers Bangalore) ने राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) को 11 रनों से हरा दिया. 24 अप्रैल (गुरुवार) को बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में आयोजित इस मैच में राजस्थान को जीत के लिए 206 रनों का टारगेट मिला था, लेकिन वो 20 ओवरों में 9 विकेट पर 194 रन ही बना सकी. आरसीबी की जीत के हीरो तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड रहे, जिन्होंने चार विकेट लेकर विपक्षी टीम को हार की तरफ ढकेला.
ऐसा रहा आखिरी 3 ओवर का रोमांच
इस मुकाबले के आखिरी 3 ओवर में राजस्थान रॉयल्स को जीत के लिए 40 रनों की आवश्यकता थी. पारी के 18वें ओवर में राजस्थान के बल्लेबाजों शुभम दुबे और ध्रुव जुरेल ने मिलकर 22 रन जोड़े. वो ओवर भुवनेश्वर कुमार ने फेंका था. भुवी के इस महंगे ओवर के बाद राजस्थान को 12 बॉल पर 18 रनों की आवश्यकता थी और उसके पांच विकेट हाथ में थे. पारी का 19वां ओवर जोश हेजलवुड ने फेंका, जिसमें उन्होंने ध्रुव जुरेल (47) और जोफ्रा आर्चर (0) को आउट किया. हेजलवुड ने 19वें ओवर में सिर्फ एक रन दिए. इस ओवर ने गेम का रुख पलट दिया.
अब मुकाबले का आखिरी ओवर यश दयाल ने फेका, जिसमें राजस्थान रॉयल्स को 17 रनों की आवश्यकता थी. उस ओवर की पहली ही गेंद पर दयाल ने शुभम दुबे (12) को आउट किया. शुभम के आउट होने के साथ ही राजस्थान की जीत की उम्मीदें धूमिल हो गईं. बाकी की पांच गेंदों पर कुल मिलाकर 5 रन बना और राजस्थान का एक बल्लेबाज रन आउट भी हुआ.
मौजूदा आईपीएल सीजन में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की 9 मैचों में ये छठी जीत रही. देखा जाए तो आरसीबी ने मौजूदा सीजन में अपने होमग्राउंड में पहली बार कोई मुकाबला मैच जीता है. इससे पहले उसे अपने घरेलू मैदान पर लगातार तीन हार मिली थी. दूसरी ओर राजस्थान की 9 मैचों में ये सातवीं हार रही. इस सीजन राजस्थान को आरसीबी के खिलाफ लगातार दूसरी हार झेलनी पड़ी. इससे पहले 13 अप्रैल को जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में दोनों टीमों के बीच मैच हुआ था, जिसमें आरसीबी को 9 विकेट से जीत हासिल हुई थी.
टारगेट का पीछा करते हुए राजस्थान रॉयल्स की शुरुआत अच्छी रही. यशस्वी जायसवाल और ‘इम्पैक्ट सब’ के तौर पर उतरे वैभव सूर्यवंशी ने पहले विकेट के लिए 26 गेंदों पर 52 रनों की पार्टनरशिप की. इस पार्टनरशिप का अंत भुवनेश्वर कुमार ने किया, जिनकी गेंद पर 14 साल के वैभव बोल्ड हो गए. वैभव ने 2 छक्के की मदद से 12 बॉल पर 16 रन बनाए. यशस्वी जायसवाल बेहद तूफानी अंदाज में बैटिंग कर रहे थे, लेकिन वो सिर्फ एक रन से अर्धशतक बनाने से चूक गए. यशस्वी को जोश हेजलवुड ने आउट किया. यशस्वी ने 19 गेंदों पर 49 रन बनाए, जिसमें सात चौके और तीन छक्के शामिल रहे.
यशस्वी जायसवाल के आउट होने के बाद कप्तान रियान पराग और नीतीश राणा ने मिलकर तीसरे विकेट के लिए 38 रनों की पार्टनरशिप की. दोनों बल्लेबाज लय में दिख रहे थे, लेकिन क्रुणाल पंड्या की फिरकी ने दोनों का काम खत्म कर दिया. रियान पराग ने 10 गेंदों पर 22 रन बनाए, जिसमें दो छक्के और इतने ही चौके शामिल रहे. वहीं नीतीश राणा ने तीन चौके और एक सिक्स की मदद से 22 बॉल पर 28 रनों का योगदान दिया. नीतीश राणा के आउट होने के समय राजस्थान का स्कोर चार विकेट पर 134 रन था. शिमरॉन हेटमायर का खराब प्रदर्शन जारी रहा और वो 11 रन बनाकर जोश हेजलवुड की गेंद पर विकेट के पीछे लपके गए.
विकेट पतन: 52-1 (वैभव सूर्यवंशी, 4.2 ओवर), 72-2 (यशस्वी जयसवाल, 5.5 ओवर), 110-3 (रियान पराग, 9.1 ओवर), 134-4 (नीतीश राणा, 13.3 ओवर), 162-5 (शिमरॉन हेटमायर, 16.3 ओवर), 189-6 (ध्रुव जुरेल, 18.3 ओवर), 189-7 (जोफ्रा आर्चर, 18.4 ओवर), 189-8 (शुभम दुबे, 19.1 ओवर), 191-9 (वानिंदु हसारंगा, 19.3 ओवर)
कोहली ने बनाए 70 रन, पडिक्कल भी चमके
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए 5 विकेट पर 205 रन बनाए. आरसीबी की शुरुआत काफी शानदार रही. फिल साल्ट और विराट कोहली ने मिलकर पहले विकेट के लिए 61 रनों की पार्टनरशिप की. दोनों खिलाड़ियों ने शुरुआत से ही आक्रामक रवैया अपनाया, ऐसे में आरसीबी ने पावरप्ले में कुल 61 रन बनाए. हालांकि पावरप्ले के तुरंत बाद फिल साल्ट के रूप में आरसीबी को पहला झटका लग गया, जो स्पिनर वानिंदु हसारंगा की गेंद पर आउट हुए. साल्ट ने चार चौके की मदद से 23 बॉल पर 26 रनों का योगदान दिया.
इसके बाद देवदत्त पडिक्कल और विराट कोहली ने मिलकर दूसरे विकेट के लिए 95 रनों की पार्टनरशिप की. इस पार्टनरशिप के दौरान कोहली ने 32 गेंदों पर अपनी फिफ्टी पूरी की. मौजदूा सीजन में कोहली की ये पांचवीं फिफ्टी रही. कोहली की तुलना में पडिक्कल थोड़े ज्यादा आक्रामक दिखे और उन्होंने 26 गेंदों पर अपनी फिफ्टी पूरी की. कोहली-पडिक्कल की पार्टनरशिप को तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर ने तोड़ा.
जोफ्रा आर्चर ने विराट कोहली को नीतीश राणा के हाथों कैच आउट कराया. कोहली ने 42 बॉल पर 70 रन बनाए, जिसमें 8 चौके और दो छक्के शामिल रहे. कोहली के बाद आरसीबी ने 17वें ओवर में देवदत्त पडिक्कल का विकेट खोया, जो संदीप शर्मा का शिकार बने. पडिक्कल ने 4 चौके और तीन छक्के की मदद से 27 बॉल पर 50 रनों की पारी खेली. कप्तान रजत पाटीदार (1) कुछ खास नहीं कर पाए और संदीप शर्मा की गेंद पर आउट हुए. यहां से जितेश शर्मा (20*) और टिम डेविड (23) की तूफानी बैटिंग ने आरसीबी को 200 रनों के पार पहुंचाया.
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का स्कोरकार्ड: (205/5, 20 ओवर)
बल्लेबाज विकेट रन
फिल साल्ट कैच हेटमायर, बोल्ड वानिंदु हसारंगा 26
विराट कोहली कैच नीतीश, बोल्ड जोफ्रा आर्चर 70
देवदत्त पडिक्कल कैच नीतीश, बोल्ड संदीप शर्मा 50
टिम डेविड रन आउट 23
रजत पाटीदार कैच जुरेल, बोल्ड संदीप शर्मा 1
जितेश शर्मा नाबाद 20*
विकेट पतन: 61-1 (फिल साल्ट, 6.4 ओवर), 156-2 (विराट कोहली, 15.1 ओवर), 161-3 (देवदत्त पडिक्कल, 16.1 ओवर), 163-4 (रजत पाटीदार, 16.5 ओवर), 205-5 (टिम डेविड, 20 ओवर).
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की प्लेइंग-11: फिल साल्ट, विराट कोहली, रजत पाटीदार (कप्तान), देवदत्त पडिक्कल, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), टिम डेविड, क्रुणाल पंड्या, रोमारियो शेफर्ड, भुवनेश्वर कुमार, जोश हेजलवुड, यश दयाल.
इम्पैक्ट सब: सुयश शर्मा.
राजस्थान रॉयल्स की प्लेइंग-11: यशस्वी जायसवाल, शुभम दुबे, नीतीश राणा, रियान पराग (कप्तान), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), शिमरॉन हेटमायर, वानिंदु हसारंगा, जोफ्रा आर्चर, फजलहक फारूकी, तुषार देशपांडे, संदीप शर्मा.
इम्पैक्ट सब: वैभव सूर्यवंशी.
इंडियन प्रीमियर लीग में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और राजस्थान रॉयल्स के बीच रोमांचक जंग देखने को मिली है. दोनों टीमों के बीच अब तक 34 मुकाबले खेले गए हैं. इस दौरान रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने 17 और राजस्थान रॉयल्स ने 14 मुकाबलों में जीत हासिल की. जबकि 3 मैच बेनतीजा रहे.
बेंगलुरु Vs राजस्थान H2H
कुल IPL मैच: 34
बेंगलुरु जीता: 17
राजस्थान जीता: 14
बेनतीजा: 3
राजस्थान रॉयल्स का स्क्वॉड: यशस्वी जायसवाल, नीतीश राणा, रियान पराग (कप्तान), ध्रुव जुरेल, शिमरॉन हेटमायर, शुभम दुबे, जोफ्रा आर्चर, महीश तीक्ष्णा, तुषार देशपांडे, संदीप शर्मा, फजलहक फारूकी, कुमार कार्तिकेय, युद्धवीर सिंह चरक, कुणाल सिंह राठौड़, आकाश मधवाल, क्वेना मफाका, वानिंदु हसारंगा, अशोक शर्मा, वैभव सूर्यवंशी.
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का स्क्वॉड: फिल साल्ट, विराट कोहली, देवदत्त पडिक्कल, रजत पाटीदार (कप्तान), लियाम लिविंगस्टोन, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), क्रुणाल पंड्या, टिम डेविड, भुवनेश्वर कुमार, जोश हेजलवुड, यश दयाल, सुयश शर्मा, रसिख सलाम डार, मनोज भंडागे, जैकब बेथेल, स्वप्निल सिंह, लुंगी एनगिडी, रोमारियो शेफर्ड, नुवान तुषारा, मोहित राठी, स्वास्तिक चिकारा, अभिनंदन सिंह.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved