लाइबेरिया (liberia)। जोसेफ बोकाई (Joseph Boakai) ने अफ्रीकी देश लाइबेरिया (African country Liberia) के राष्ट्रपति पद के चुनाव (presidential election won) जीत लिया है। अब वे मौजूदा राष्ट्रपति जॉर्ज विया (Current President George Weah) की जगह लेंगे। लाइबेरिया के चुनाव आयोग ने मतपत्रों की गिनती के बाद विजेता की घोषणा की। चुनाव आयोग के अध्यक्ष डेविडेटा ब्राउन लांसना ने कहा कि बोकाई ने 50.64 प्रतिशत वोटों से जीत दर्ज की है। वहीं, उनके प्रतिद्वंदी स्टार वेह (Rival Star Veh) को 49.36 प्रतिशत ही वोट मिले। बता दें, बोकाई ने 20,567 वोटों के अंतर से जीत अपने नाम की है।
जॉर्ज विया को दी मात
मिली जानकारी के अनुसार बता दें कि, लाइबेरिया के राष्ट्रपति चुनाव में मौजूदा जॉर्ज विया को हराकर जोसेफ को विजेता घोषित किया गया। चुनाव आयोग के अध्यक्ष डेविडेटा ब्राउन लांसाना ने संवाददाताओं से कहा,”बोकाई ने 50.64 प्रतिशत वोट के साथ जीत हासिल की, जबकि पूर्व अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल स्टार डेविडेटा ब्राउन लैंसाना को 49.36 प्रतिशत वोट मिले थे। बोकाई ने केवल 20,567 वोटों के अंतर से जीत हासिल की। चुनाव में 99.98 प्रतिशत मतदाताओं ने हिस्सा लिया।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved