img-fluid

Liberia के नए राष्ट्रपति होंगे जोसेफ बोकाई, पूर्व फुटबॉल खिलाड़ी को 20 हजार वोटों से हराया

November 21, 2023

लाइबेरिया (liberia)। जोसेफ बोकाई (Joseph Boakai) ने अफ्रीकी देश लाइबेरिया (African country Liberia) के राष्ट्रपति पद के चुनाव (presidential election won) जीत लिया है। अब वे मौजूदा राष्ट्रपति जॉर्ज विया (Current President George Weah) की जगह लेंगे। लाइबेरिया के चुनाव आयोग ने मतपत्रों की गिनती के बाद विजेता की घोषणा की। चुनाव आयोग के अध्यक्ष डेविडेटा ब्राउन लांसना ने कहा कि बोकाई ने 50.64 प्रतिशत वोटों से जीत दर्ज की है। वहीं, उनके प्रतिद्वंदी स्टार वेह (Rival Star Veh) को 49.36 प्रतिशत ही वोट मिले। बता दें, बोकाई ने 20,567 वोटों के अंतर से जीत अपने नाम की है।


जॉर्ज विया को दी मात
मिली जानकारी के अनुसार बता दें कि, लाइबेरिया के राष्ट्रपति चुनाव में मौजूदा जॉर्ज विया को हराकर जोसेफ को विजेता घोषित किया गया। चुनाव आयोग के अध्यक्ष डेविडेटा ब्राउन लांसाना ने संवाददाताओं से कहा,”बोकाई ने 50.64 प्रतिशत वोट के साथ जीत हासिल की, जबकि पूर्व अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल स्टार डेविडेटा ब्राउन लैंसाना को 49.36 प्रतिशत वोट मिले थे। बोकाई ने केवल 20,567 वोटों के अंतर से जीत हासिल की। चुनाव में 99.98 प्रतिशत मतदाताओं ने हिस्सा लिया।

Share:

कनाडाई MP ने हिन्‍दू मंदिरों को लेकर ट्रूडो सरकार से की अपील, बताया खालिस्तानी पहुंचा सकते हैं नुकसान

Tue Nov 21 , 2023
नई दिल्‍ली (New Delhi) । कनाडा (Canada) में एक बार फिर हिन्दू मंदिर (hindu temple) खालिस्तानियों (Khalistanis) के निशाने पर है। धमकी मिलने के बाद भारतीय मूल के कनाडाई सांसद चंद्र आर्य (Canadian MP Chandra Arya) ने जस्टिन ट्रूडो सरकार (Justin Trudeau government) और स्थानीय अधिकारियों से इसे रोकने की अपील की है। उन्होंने हिंदू-कनाडाई […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
रविवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved