इंग्लैंड के साउथ अफ्रीका दौरे से पहले उसके विकेटकीपर बल्लेबाज जोस बटलर ने साउथ अफ्रीकी कप्तान क्विंटन डिकॉक की जमकर तारीफ की है. बटलर ने डिकॉक को अपने फेवरेट क्रिकेटर्स में से एक हैं. बता दें कि इंग्लैंड का साउथ अफ्रीका दौरा 27 नवंबर से शुरू होकर 9 दिसंबर को खत्म हो रहा है. इस दौरान दोनों टीमें 6 लिमिटेड ओवर मुकाबले खेलेंगी, जिसमें 3 वनडे होंगे.
बटलर और डिकॉक में समानता ये है कि दोनों ही बल्लेबाजी के साथ साथ विकेट कीपिंग में भी कमाल के हैं. इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका के बीच सीरीज में इन दो खिलाड़ियों पर काफी कुछ निर्भर करने वाला है. बटलर ने कहा कि , ” मैं डिकॉक का बड़ा फैन हूं. वो एक तेज दिमाग वाले बेहतरीन क्रिकेटर हैं. जिस तरह से वो अपने खेल को आगे बढ़ाते हैं, वो देखना मुझे पसंद है. मौजूदा वक्त में वो मेरे फेवरेट प्लेयर हैं, जो कि बैट और ग्लव्स दोनों में बेहतर हैं. ” बता दें कि विकेटकीपर बल्लेबाज क्विंटन डिकॉक इंग्लैंड के खिलाफ लिमिटेड ओवर सीरीज में साउथ अफ्रीका के कप्तान होंगे. केपटाउन के लिए उड़ान भरने से पहले बटलर ने कहा कि सीरीज जीतना टीम का अहम लक्ष्य होगा. लेकिन इसके साथ हमारा फोकस वर्ल्ड कप के लिए टीम बनाने को लेकर भी होगा. जीत से हमारा आत्मविश्वास बढ़ेगा और टीम में पारदर्शिता आएगी. बता दें कि इंग्लैंड ने फरवरी में साउथ अफ्रीका में 3 वनडे और 3 टी20 की सीरीज खेली थी. इसमें इंग्लैंड 2-1 से टी20 सीरीज अपने नाम करने में कामयाब रहा था.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved