img-fluid

जोस बटलर का IPL में एक और नया रिकॉर्ड, मैदान के बाहर गेंद भेज इस लिस्‍ट में बनाई जगह

April 20, 2023

नई दिल्ली (New Delhi)। राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) को भले ही आईपीएल 2023 के 26वें मुकाबले में लखनऊ सुपर जाएंट्स के हाथों हार का सामना करना पड़ा हो, मगर इस मैच में टीम के सलामी बल्लेबाज जोस बटलर (jos buttler) ने अपने दनदनाते छक्के से खूब सुर्खियां बटोरी। बटलर ने पारी के 5वें ओवर की युद्धवीर सिंह चरक (Yudhveer Singh Charak) की गेंद पर ऐसा छक्का मारा की बॉल मैदान के बाहर ही चली गई। उनके इस शॉट को देखने के बाद हर कोई हैरान था।


बटलर का यह छक्का 112 मीटर लंबा था। इस छक्के के साथ वह आईपीएल 2023 में सबसे लंबा छक्का जड़ने वाले खिलाड़ियों की सूची में दूसरे पायदान पर पहुंच गए हैं। इस सीजन अभी तक सबसे लंबा छक्का जड़ने का रिकॉर्ड फाफ डु प्लेसिस के नाम है जिन्होंने 115 मीटर लंबा छक्का जड़ा था। इन दोनों के अलावा चेन्नई सुपर किंग्स के शिवम 111 मीटर के लंबे छक्के के साथ सूची में तीसरे पायदान पर हैं।

कैसा रहा राजस्थान बनाम लखनऊ मुकाबला?
जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम (Sawai Mansingh Stadium) में खेले गए इस मैच में राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन (Captain Sanju Samson) ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था। एलएसजी के लिए काइल मेयर्स ने अर्धशतक जड़ा और टीम को 154 के स्कोर तक पहुंचाया। इस दौरान कप्तान केएल राहुल (KL Rahul) ने भी पहले विकेट के लिए 82 रनों की साझेदारी करते हुए 39 रन जोड़े। आरआर के लिए अश्विन ने 2 विकेट चटकाए।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी राजस्थान रॉयल्स को यशस्वी जायसवाल और जोस बटलर ने शानदार शुरुआते देते हुए पहले विकेट के लिए 87 रन जोड़े। मगर यशस्वी के 44 के निजी स्कोर पर आउट होने के बाद कप्तान संजू सैमसन रन आउट हो गए और फिर बटलर के विकेट का भी पतन हुआ। इन तीन बड़े झटकों से आरआर की टीम उभर नहीं पाई। निर्धारित 20 ओवर में राजस्थान 6 विकेट के नुकसान पर 144 ही रन बना सकी।

Share:

मानहानि मामले में राहुल गांधी की अर्जी पर आज आ सकता है फैसला

Thu Apr 20 , 2023
अहमदाबाद (Ahmedabad)। सूरत (Surat) की एक सत्र अदालत (sessions court) कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Congress leader Rahul Gandhi) की ‘मोदी सरनेम’ वाली टिप्पणी को लेकर आपराधिक मानहानि मामले (criminal defamation cases) में उनकी दोषसिद्धि पर रोक लगाने की याचिका पर बृहस्पतिवार को अपना आदेश सुना सकती है। एक स्थगन आदेश (stay order) संसद सदस्य के […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
रविवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved