डेस्क: लेबनान में जारी इजरायली एयर स्ट्राइक के बीच जॉर्डन के सिविल एविएशन रेगुलेटरी कमीशन ने एक बड़ा फैसला किया है. सिविल एविएशन रेगुलेटरी कमीशन ने अगली सूचना तक बेरूत के लिए एयरलाइनों की फ्लाइट्स को निलंबित कर दिया. यह जानकारी सरकारी समाचार एजेंसी पेट्रा ने दी.
दरअसल, इजरायली हवाई हमलों की वजह से लेबनान में 356 लोगों की मौत हुई है. देश की फ्लैग कैरियर रॉयल जॉर्डनियन एयरलाइंस ने भी सोमवार को कहा कि वह सिविल एविएशन रेगुलेटरी कमीशन के निर्देशों का पालन करते हुए 48 घंटे के लिए बेरूत के लिए उड़ानें निलंबित कर देगी. इस फैसले का असर बेरूत एयरपोर्ट के लिए सभी नेशनल एयरलाइन फ्लाइंट्स पर पड़ेगा.
सोमवार को लेबनान में इजरायली हवाई हमलों में 356 लोगों की मौत हो गई, जिनमें 24 बच्चे और 42 महिलाएं शामिल हैं, तथा 1,246 अन्य घायल हो गए. यह जानकारी लेबनानी स्वास्थ्य मंत्रालय ने दी है. इजरायली सेना ने दक्षिणी और पूर्वी लेबनान में बड़े पैमाने पर हमले किए हैं. जिसके बाद हजारों लोगों को बेरूत और माउंट लेबनान की ओर जाने को मजबूर होना पड़ा.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved