img-fluid

MP में बीजेपी को झटका, विधायक के भाई कांग्रेस में शामिल

May 21, 2023

सागर: मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव (assembly elections) से पहले राजनीतिक दलों की अदला-बदली का दौर शुरू हो गया है. सागर के नरयावली से बीजेपी विधायक प्रदीप लारिया (BJP MLA Pradeep Laria) के भाई हेमंत लारिया (Hemant Laria) कांग्रेस में शामिल हो गए हैं. प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में पीसीसी चीफ कमलनाथ ने हेमंत लारिया को सदस्यता दिलाई. इधर, दतिया 50 ग्रामीण कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने भाजपा का दामन थाम लिया है. सभी कार्यकर्ता गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा (Home Minister Narottam Mishra) की मौजूदगी में शामिल हुए.

गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा रविवार को दतिया विधानसभा क्षेत्र के ग्राम बडोनी में सीएम राइज स्कूल का भूमिपूजन करने पहुंचे थे. इस स्कूल को 39 करोड़ रुपये की की लागत से बनाया जाएगा. डॉ नरोत्तम मिश्रा सीएम राइज स्कूल के लिए भूमि पूजन किया. सीएम राइज स्कूल बन जाने से दतिया के लगभग आधे गांव इस स्कूल से जुड़ जाएंगे.


इस दौरान प्रदेश के गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि दतिया में लगभग मुख्य सड़कों पर 12 किलोमीटर तक अच्छी लाइटिंग की व्यवस्था की गई है. दूधिया लाइट से पूरा शहर दमक उठा है. उसी तरह बडोनी क्षेत्र की प्राचीन पहाड़ियां विकास होगा और दतिया तक सड़कों पर लाइट लगेगी. इस अवसर पर ग्राम मुरैना से लगभग 50 कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की है. भाजपा में शामिल होने पर इन कार्यकर्ताओं का गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने माला पहनाकर स्वागत किया.

विधानसभा चुनाव से पहले भाजपा को मध्य प्रदेश में बड़ा झटका लग चुका है. यहां कुछ ही दिन पहले शिवराज सरकार में मंत्री रहे और पूर्व मुख्यमंत्री कैलाश जोशी के बेटे दीपक जोशी ने भाजपा छोड़कर कांग्रेस का दामन थाम लिया. इससे पहले छत्तीसगढ़ में भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और सीनियर लीडर अध्यक्ष नंद कुमार साय भी भाजपा छोड़कर कांग्रेस में चले गए.

Share:

विमान से यात्रा कराने वाला पहला प्रदेश बना MP, CM शिवराज ने तीर्थयात्रियों को फ्लाइट से किया रवाना

Sun May 21 , 2023
भोपाल। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) ने आज भोपाल के राजा भोज एयरपोर्ट (Raja Bhoj Airport of Bhopal) से मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना (Chief Minister Tirtha Darshan Yojana) का शुभारंभ किया। प्रदेश के अलग-अलग जिलों के करीब 32 बुजुर्ग तीर्थ यात्रियों को इंडिगो की फ्लाइट (indigo flight) से प्रयागराज […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved