नई दिल्ली: दिल्ली के एमसीडी सदन (MCD Sadan) में स्टैंडिंग कमेटी के चुनाव (Standing Committee Elections) के दौरान शुक्रवार रात एक बार फिर लात-घूंसे चले. आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) और बीजेपी (BJP) पार्षदों के बीच सदन के अंदर जमकर मारपीट हुई. सदन में शुक्रवार को स्टैंडिंग कमेटी के चुनाव (Standing Committee Elections) हो रहे थे. चुनाव परिणाम के बाद हाथापाई हुई थी. वहीं, अब दिल्ली हाईकोर्ट ने स्टैंडिंग कमेटी चुनाव के मतपत्र सुरक्षित रखने का आदेश दिया है. कोर्ट ने कहा कि CCTV फुटेज और अन्य दस्तावेज सुरक्षित रखे जाएं. हाईकोर्ट ने स्टैडिंग कमेटी के दोबारा चुनाव कराने पर रोक लगा दी है. साथ ही कोर्ट ने उपराज्यपाल, मेयर और MCD को नोटिस भी जारी किया है.
स्टैंडिंग कमेटी की नए सिरे से चुनाव पर रोक दिल्ली हाईकोर्ट में बीजेपी की ओर से की गई थी. इस पर हाईकोर्ट ने कहा कि के मेयर के पास स्टैंडिंग कमेटी के चुनाव को अमान्य घोषित करने का अधिकार नहीं है. सुनवाई के दौरान हाईकोर्ट ने कहा कि चुनाव के नतीजों को सार्वजनिक किए बगैर फिर से चुनाव कराना नियमों के खिलाफ है.
मेयर शैली ओबेरॉय द्वारा शुक्रवार को नगर निगम की एक प्रमुख समिति के छह सदस्यों के चुनाव में एक मत को अवैध घोषित किए जाने के बाद बीजेपी और आप के सदस्यों के बीच जमकर हाथापाई हुई और लात-घूंसे चले थे. इस दौरान पार्षद अशोक बेहोश हो गए, जिसके बाद उन्हें नजदीकी अस्पताल ले जाया गया. हंगामे के चलते सदन की कार्यवाही 27 फरवरी तक स्थगित कर दी गई थी. स्टैंडिंग कमेटी का चुनाव भी 27 तारीख को कराए जाने थे.
सदन के अंदर हुई मारपीट पर बीजेपी और आप दोनों ने इस घटना के लिए एक-दूसरे को जिम्मेदार ठहराया था. घटना के एक वीडियो में दोनों पार्टियों के पार्षदों को सदन के अंदर एक-दूसरे पर पानी की बोतलें और सेब फेंकते हुए देखा जा सकता है, जबकि दूसरे वीडियो में महिला पार्षद एक दूसरे को पीटती दिख रही हैं.
वहीं, दूसरी ओर दिल्ली की मेयर शैली ओबेरॉय आज पुलिस कमिश्नर से मिलेंगी. पुलिस कमिश्नर के साथ इस मुलाकात में मेयर शैली ओबेरॉय के साथ AAP नेता आतिशी और कई पार्षद भी मौजूद रहेंगे. इस बीच खबर आ रही है कि दिल्ली मेयर की पुलिस कमिश्नर के साथ बैठक स्थगित हो गई है. बीती रात MCD सदन में हुई हिंसक झड़प के बाद शैली ओबेरॉय ने पुलिस कमिश्नर से मिलने के लिए समय मांगा था. शैली ओबेरॉय ने इसे लेकर कमला मार्केट थाने में पुलिस कंप्लेन भी दी थी कि BJP के पार्षदों ने उनपर हमला किया और जान से मारने की कोशिश की थी.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved