• img-fluid

    जोजोबा ऑयल, त्वचा पर फायदे

  • July 30, 2020

    जिन लोगों के फेस पर मुंहासे होते रहते हैं, वो शायद ही अपनी त्वचा पर किसी भी तरह का तेल लगाने से दूर भागते है. वैसे तो, कई लोग तो अपनी त्वचा पर मॉइस्चराइजर तक नहीं लगते है.

    अगर यह धारणा गलत है की आपकी त्वचा एक्ने प्रोन है, तो उस पर ऑइल सूट नहीं करता है. लेकिन, कुछ ऐसे तेल भी होते हैं जिन्हें लगाने से त्वचा के पोर्स ब्लॉक हो जाते हैं और फिर उनमें मुंहासों होने का डर रहता है. अगर आप चाहें तो बिना किसी डर के एक एसेंशियल ऑयल फेस पर लगा सकती हैं, जिससे न तो मुंहासों का डर होगा और न ही त्वचा ऑयली दिखाई देंगी. यह ऑइल का नाम है जोजोबा ऑयल, इस तेल की खासियत है कि न तो यह ऑयली होता है. साथ ही त्वचा को नुकसान पहुंचाता है. आप यदि एक्ने प्रोन त्वचा वाली हैं, तो आपको जोजोबा एसेंशियल तेल जरूर ट्राय करना चाहिए.

    जोजोबा ऑयल के त्वचा पर फायदे
    इस तेल में विटामिन-बी, कॉपर और विटामिन-ई से लेकर ऐसे कई तरह के पोषक तत्व मौजूद होते हैं, जो आपकी हेल्थ और स्किन पर जादू का काम करता हैं. यह मुंहासों, हाइड्रेटिंग और एंटी-एजिंग को आने से रोकने का काम करता है.

    नहीं होता है तेल वाला एहसास
    जोजोबा ऑयल को फेस पर लगाकर आपको ऐसा महसूस नहीं होगा कि आपने ऑइल लगाया हुआ है. इसके अलावा आपको ऐसा फील होगा कि आपने मोम लगाया हुआ है यानी कि आप को ऐसा लगेगा कि आपने फेस पर एक मैट क्रीम लगी हुई है. यह आपके फेस पर बिल्कुल भी तेल नहीं लगेगा.

    Share:

    फेस को निखारने के लिए करे

    Thu Jul 30 , 2020
    फेस को निखारने या फेस पैक में मिलाने के लिए गुलाब जल का उपयोग तो लगभग सभी करते हैं. इतना ही नहीं गुलाब के तेल से फेस को नई कांति भी मिलती हैं. हालांकि, क्या आप जानते हैं कि सिर्फ गुलाब ही नहीं बल्कि लाल गुड़हल के फूल से भी फेस और बालों की सुंदरता […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    मंगलवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved