img-fluid

joint pain: जोड़ों के दर्द से न परेशान हैं, तो आजमाएं ये आर्युवेद के उपाय

September 03, 2024

फिट और हेल्दी रहने के लिए हड्डियों की मजबूती बहुत जरूरी है। लंबे समय तक एक ही पोश्चर (Posture) में बैठे रहने से हड्डियों में दर्द होने लगता है। उम्र बढ़ने के साथ-साथ हड्डियों की समस्या बढ़ती जाती है। ज्यादातर लोग घुटनों के दर्द से बहुत परेशान रहते हैं। पुरुषों की तुलना में महिलाओं (women) में हड्डी से जुड़ी बीमारियां ज्यादा होती है। आमतौर पर महिलाओं में विटामिन D की कमी पाई जाती है, खासतौर से 35 की उम्र के बाद।

इससे निजात पाने के लिए लोग तरह-तरह की दवाइयां लेते हैं। यहां तक कि कुछ लोगों को दर्द से छुटकारा पाने के लिए ऑपरेशन भी कराना पड़ता है। आयुर्वेद में कुछ खास तरीके बताए गए हैं जो दर्द दूर करने के साथ हड्डियों को मजबूत बनाने का काम करते हैं।

हड्डियों के कमजोर होने का कारण-
हड्डियों के कमजोर होने के कई कारण हो सकते है। जैसे कि हार्मोन में बदलाव, मेटोबॉलिज्म (metabolism) का धीमा हो जाना, डिलीवरी या फिर मेनोपॉज के बाद हड्डियों (metabolism) का घनत्व कम हो जाता है। इसकी वजह से घुटने का दर्द, जोड़ों में दर्द, सूजन, और जकड़न जैसी समस्याएं होने लगती हैं। ये सारी चीजें हड्डियों को नुकसान पहुंचाने का काम करती हैं।

आयुर्वेद में हड्डियों का इलाज
हड्डियों की समस्या महिलाओं में ज्यादा होती है इसलिए उन्हें कैल्शियम वाली डाइट ज्यादा लेनी चाहिए। इसके अलावा नियमित रूप से योग करने से लाभ मिलता है। हड्डियों को कमजोर होने से बचाने के लिए आयुर्वेद में सभी उम्र की महिलाओं को कुछ प्राकृतिक जड़ी-बूटियों का सेवन करने की सलाह दी गई है।

आयुर्वेद एक्सपर्ट्स (Ayurveda Experts) के अनुसार, शतावरी, अश्वगंधा, अशोक, ब्राह्मी और हल्दी, शुद्ध गुग्गुल जैसी जड़ी-बूटियां स्वास्थ्य के लिए फायदेमंद हैं और इनका सेवन हर दिन किया जाना चाहिए। ये सभी चीजें हड्डियों को नेचुरल कैल्शियम देती हैं और इन्हें कमजोर होने या फिर टूटने से बचाती हैं।



महिलाएं रखें इन बातों का ध्यान
35 साल की उम्र के बाद महिलाओं को गेहूं से परहेज करना चहिए और डाइट में बाजरा की रोटियां शामिल करनी चाहिए। इसके अलावा तिल खाना भी महिलाओं के लिए फायदेमंद रहता है। आयुर्वेद के मुताबिक महिलाओं की डाइट में 60 फीसदी सब्जियां और 40 फीसदी प्रोटीन होना जरूरी है। हर दिन डाइट से आपको 1,000mg से 1,200 mg तक कैल्शियम लेना जरूरी है।

डाइट में शामिल करें ये चीजें
आयुर्वेद में हड्डियों की मजबूती के लिए हर किसी को 5 नेचुरल फूड डाइट में शामिल करनी की सलाह दी गई है। ये सारी चीजें शरीर में कैल्शिमय पहुंचाने का काम करती हैं। इनमें सबसे पहली चीज है सेसमी सीड्स यानी तिल। हर दिन सुबह पानी के साथ एक चम्मच तील खाना चाहिए। ये कैल्शियम का सबसे अच्छा स्रोत है।

इसके अलावा हर 5 से 10 भीगे हुए बादाम खाने चाहिए। पालक में खूब सारा कैल्शियम होता है। सूप, सब्जी या सलाद की तरह किसी ना किसी रूप में पालक को शामिल करना चाहिए। आयुर्वेद में कैल्शियम के लिए अंजीर खाने की सलाह दी गई है। एक कप सूखे अंजीर को रात भर भिगो दें और फिर उसकी स्मूदी बनाकर अगली सुबह दूध के साथ लें। रागी का दलिया या फिर पैनकेक बनाकर नाश्ते या लंच में खाएं।

इन खाने से करें परहेज-
हड्डियों को नुकसान से पहुंचाने के लिए आयुर्वेद में कुछ खास फूड से परहेज करने की भी सलाह दी गई है। गेहूं, मैदा, रेड मीट, खट्टा और फर्मेंटेड, अचार और डिब्बाबंद फूड (canned food) से परहेज करने को कहा गया है। आयुर्वेद के मुताबिक ये सारी चीजें मेटाबॉलिज्म को कमजोर करने का काम करती हैं।

आयुर्वेद में चाय, कॉफी, सोडा और कोला का सेवन कम से कम करने को कहा गया है क्योंकि यह सारी चीजें कैल्शियम के अवशोषण को कम करती हैं और हड्डियों को नुकसान पहुंचाती हैं। इसके अलावा बहुत ज्यादा शराब पीने से भी बचना चाहिए, क्योंकि इससे हड्डियों का घनत्व कम हो जाता है।

नोट– उपरोक्‍त दी गई जानकारी व सुझाव सामान्‍य जानकारी के लिए हैं इन्‍हें किसी चिकित्‍सक के रूप में न समझें। हम इसकी सत्‍यता व सटीकता की जांच का दावा नही करतें हैं । कोई भी सवाल या परेंशानी हो तो विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें ।

Share:

मंगलवार का राशिफल

Tue Sep 3 , 2024
युगाब्ध-5125, विक्रम संवत 2081, राष्ट्रीय शक संवत-1946 सूर्योदय 05.56, सूर्यास्त 06.24, ऋतु – वर्षा भाद्रपद कृष्ण पक्ष अमावस्या, मंगलवार, 03 सितम्बर 2024 का दिन आपके लिए कैसा रहेगा। आज आपके जीवन में क्या-क्या परिवर्तन हो सकता है, आज आपके सितारे क्या कहते हैं, यह जानने के लिए पढ़ें आज का भविष्यफल। मेष राशि :- आज […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved