• img-fluid

    जॉनसन एंड जॉनसन चुकाएगी 323 करोड़, दवा से हजारों लोगों की मौत पर दिया मुआवजा

  • September 02, 2022


    कॉनकोर्ड। जानी-मानी दवा कंपनी जॉनसन एंड जॉनसन ने अमेरिकी राज्य न्यू हैम्पशायर को करीब 323 करोड़ रुपये मुआवजा देने पर बृहस्पतिवार को सहमति दी। यह मुआवजा कंपनी की अफीम आधारित दवा की लत से राज्य में हजारों लोगों की मौत व पीड़ितों के इलाज के एवज में दिया जाएगा। दर्द निवारक के तौर साल 2000 से यह दवा ली जा रही थी, इसकी चपेट में अधिकतर बुजुर्ग आए।

    जॉनसन एंड जॉनसन और सहयोगी कंपनी पर न्यू हैम्पशायर समेत कई राज्यों व पीड़ितों ने केस किए हैं। फरवरी में राष्ट्रीय समझौते से न्यू हैम्पशायर अलग रहा था। गवर्नर क्रिस सुनुनु ने कहा, कंपनी ने जो कुछ किया, भविष्य में वैसा न हो।

    मुकदमे में कहा गया कि जॉनसन ने भ्रामक दावे किए कि दवा घातक नहीं है। जॉनसन और उसकी सहयोगी जेनसन फार्मा हमेशा अड़े रहे कि उनकी दवा की लत बहुत कम मामलों में लगती है। ताजा समझौते के बाद भी कहा, इसे आरोपों स्वीकरोक्ति न समझें। लंबित मुकदमों को वह लड़ती रहेगी।


    न्यू हैम्पशायर को फरवरी में 2.65 करोड़ डॉलर 9 साल में मिलते। ताजा समझौते में उसे एकमुश्त 4.05 करोड़ डॉलर (323 करोड़ रुपये) मिलेंगे। अमेरिका में दवा कंपनियों, वितरकों, फार्मेसी ने ओपिओइड्स व अन्य दवाओं से मौतों व नुकसान के लिए 4,000 करोड़ डॉलर (3.18 लाख करोड़ रुपये) के समझौते किए हैं।

    5 लाख को गंवानी पड़ी जान
    साल 2000 से अब तक इस दवा, अन्य वैध ओपिओइड्स व अवैध मादक पदार्थों से अमेरिका में 5 लाख लोग मारे गए हैं। न्यू हैम्पशायर में 2016 में 500 मौतें हुईं, जो 2000 के मुकाबले 10 गुना थीं। इस वजह से अमेरिकी दवा प्रवर्तन ने राज्य को सबसे ज्यादा प्रभावित बताया।

    Share:

    श्रीलंका को IMF की मदद, 2.9 अरब डॉलर का कर्ज मिलेगा

    Fri Sep 2 , 2022
    कोलंबो । ऐतिहासिक आर्थिक संकट (Economic Crisis) से त्रस्त श्रीलंका (Sri Lanka) को अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) से सहारा मिला है। पिछले तीन महीने से चल रही कोशिशों और आईएमएफ (IMF) टीम के श्रीलंका दौरे के बाद प्रारंभिक समझौते के तहत श्रीलंका को 2.9 अरब डॉलर का कर्ज मिलने का रास्ता साफ हो गया है। […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved