लंदन। ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन (Boris Johnson) और यूरोपीय संघ के अध्यक्ष उरसुला वोन डेर लियेन (Ursula Von Der Leyen) के बीच ब्रसेल्स में तीन घंटे तक चली बैठक के बावजूद ब्रेक्जिट (Brexit)पश्चात व्यापार समझौते को लेकर मौजूदा गतिरोध खत्म नहीं हो सका है जिसको लेकर जॉनसन की आलोचना हो रही है। ब्रिटेन में विपक्षी दल लेबर पार्टी की नेता एंजेला रायनेर ने गुरुवार को जॉनसन की आलोचना करते हुए ट्वीट किया, ‘‘एक वर्ष पहले बोरिस जॉनसन ने हमें एक बेहतर समझौते का वादा किया था जिसमें वह पूरी तरह से विफल हो गए हैं। इस विफलता के लिए केवल वहीं दोषी हैं।’’
रायनेर का यह बयान ब्रिटेन के प्राधानमंत्री कार्यालय के उस बयान के बाद आया जिसमें कहा गया कि जॉनसन और यूरोपीय संघ के अध्यक्ष के बीच हुई बातचीत का कोई नतीजा नहीं निकल पाया है। ब्रेक्जिट के बाद यूरोपीय संघ के साथ व्यापार समझौते को लेकर अब भी दोनों पक्षों के बीच कई मुद्दों पर गतिरोध बना हुआ है। गौरतलब है कि ब्रिटेन इस वर्ष 31 जनवरी 2020 को यूरोपीय संघ से अलग हो गया था। इसके बाद दोनों पक्षों के बीच भविष्य के व्यापारिक रिश्तों की दशा और दिशा तय करने को लेकर उन्हें 11 महीनों का समय दिया गया था। स्कॉटिश नेशनल पार्टी के नेता इयान ब्लैकफोर्ड ने भी ट्वीट कर जॉनसन की आलोचना करते हुए कहा कि व्यापारिक समझौते को लेकर कोई सहमति नहीं बनना देश की कूटनीति और नेतृत्व की पराजय है। उल्लेखनीय है कि यूरोपीय संघ और ब्रिटेन के बीच कोई व्यापारिक समझौता नहीं होने की स्थिति में 2021 की शुरुआत से ही विश्व व्यापार संगठन के नियम ब्रिटेन पर स्वत: ही लागू हो जायेंगे।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved