img-fluid

भारत में बच्चो के लिए आयी एक और वैक्सीन Johnson and Johnson ने मांगी ट्रायल की अनुमति

August 20, 2021

नई दिल्ली। भारत (India) में कोरोना वायरस (Corona Virus) की तीसरी लहर (Third Wave) आने की आशंका के चलते फार्मा कंपनी जॉनसन एंड जॉनसन (Johnson and Johnson) ने 12 -17 साल के बच्चो के लिए एक और वैक्सीन का रास्ता खोलते हुए वैक्सीन ट्रायल की अनुमति मांगी है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया (Union Health Minister Mansukh Mandaviya) ने कहा कि बच्चों के लिए विकसित किए जा रहे कोविड-19 टीके को लेकर जारी अनुसंधान के नतीजे अगले महीने आ सकते हैं। साथ ही उन्होंने कहा की यह ठीके जल्द ही उपलब्ध हो सकते है। भारत बायोटेक की कोवैक्सीन के दो से 18 वर्ष आयु वर्ग के बीच दूसरे और तीसरे चरण के परीक्षणों के आंकड़े सितंबर तक आ सकते हैं।


बता दे कि जायडस कैडिला की जायकोव डी वैक्सीन को दी जा सकती है अनुमति
सूत्रों का दावा है कि जायडस कैडिला (Zydus Cadila) की जायकोव डी वैक्सीन (Zycov-d Vaccine) को अनुमति दी जा सकती है। इस वैक्सीन का वयस्कों के साथ 12 से 18 साल के उम्र वाले समूह के किशोरों पर भी इस टीके का परीक्षण किया गया है। बता दें कि डीएनए-प्लाज्मिड आधारित ‘जायकोव-डी’ टीके की तीन खुराकें होंगी। इसे दो से चार डिग्री सेल्सियस तापमान पर रखा जा सकता है और साथ ही इसके लिए कोल्ड चेन की जरूरत नहीं होगी। इसका लाभ यह है कि यह देश के किसी भी हिस्से में पहुंचाई जा सकेगी। जानकारी के लिए बता दे , जैव प्रौद्योगिकी विभाग के अंतर्गत आने वाले उपक्रम जैव प्रौद्योगिकी उद्योग अनुसंधान सहायता परिषद (BIRAC) के तहत नेशनल बायोफार्मा मिशन (NBM) द्वारा टीके को सहयोग मिला है।


Share:

10 दिन में आरई-2 सडक़ के बाधक निर्माणों को मिलेंगे नोटिस

Fri Aug 20 , 2021
  इंदौर। नगर निगम मास्टर प्लान की प्रस्तावित आरई-2 का निर्माण करेगा। इसके बदले जमीन मालिकों से बेटरमेंट चार्ज के रूप में राशि वसूल की जाएगी। नगर निगम ने लगभग सडक़ के दोनों तरफ 10 हजार से अधिक जमीन मालिकों को चिन्हित किया है, जिनसे शासन के नियम अनुरूप 2 से लेकर 5 प्रतिशत तक […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved