• img-fluid

    चोरी के मोबाइल खरीदने वाले जॉनी ने बना रखी थी 30-40 जेब वाली जैकेट

  • September 20, 2023

    • जैकेट में मोबाइल लेकर जाता था नेपाल बॉर्डर तक, मुंबई से मंगवाता था बड़ी खेप

    इंदौर (Indore)। फ्लैट से मिले 60 लाख के चोरी के मोबाइल के मामले में पकड़ा गया व्यापारी जॉनी क्राइम ब्रांच की रिमांड पर है। आरोपी ने पुलिस को बताया कि उसने एक स्पेशल जैकेट बनावा रखी है, जिसमें 30 से 40 जेब हैं। उनमें चोरी के मोबाइल रखकर वह नेपाल बॉर्डर तक जाता था। पुलिस वह जैकेट बरामद करने में जुटी है।

    रावजी बाजार पुलिस ने कुछ समय पहले लूट के मोबाइल के मामले में चार लोगों को पकड़ा था। इन लोगों ने पुलिस को बताया था कि वे चोरी के मोबाइल जितेंद्र वाधवानी उर्फ जॉनी को बेचते हैं। इस पर पुलिस ने उसके फ्लैट पर छापा मारा तो वहां से 60 लाख के 624 मोबाइल जब्त हुए थे, लेकिन वह फरार हो गया था। एडीसीपी क्राइम राजेश दंडोतिया ने बताया कि क्राइम ब्रांच ने उसे दो दिन पहले गिरफ्तार किया और उसके पास से चोरी के कुछ और मोबाइल जब्त किए हैं। वह पुलिस रिमांड पर है। पूछताछ में उसने पुलिस को बताया कि उसने एक जैकेट बना रखी है, जिसमें वह एक बार में 30 से 40 महंगे चोरी के मोबाइल रखकर नेपाल बॉर्डर तक जाता था और वहां के व्यापारियों को बेचकर आता था।


    पुलिस उसकी वह जैकेट बरामद करने में लगी है। इसके लिए उसके घर पर भी जांच की, लेकिन अभी तक जैकेट नहीं मिली है। इसके अलावा जॉनी ने पुलिस को बताया कि वह फरारी में भी नेपाल गया था। वहां से लौटते समय ही पुलिस ने उसे पकड़ा। वह हर माह मुंबई से 100 से 200 मोबाइल मंगवाता था, जिनको नेपाल और दुबई में बेचता था। यही नहीं, उसने मुंबई के कुछ बड़े व्यापारियों के नाम भी पुलिस को बताए हैं, जो चोरी के मोबाइल का कारोबार करते हैं। अब पुलिस टीम मुंबई भेजी जाएगी। वहीं नेपाल के लोगों के नाम भी पुलिस को बताए हैं। क्राइम ब्रांच नेपाल पुलिस से संपर्क कर रही है, ताकि इस नेटवर्क को तोड़ा जा सके।

    Share:

    फिर गर्मी बढ़ी, मौसम खुलते ही 22 डिग्री तक जा चुका पारा फिर 30 डिग्री पर पहुंचा

    Wed Sep 20 , 2023
    कल शाम को हुई बूंदाबांदी, आज भी हल्की बारिश के आसार इंदौर (Indore)। शहर में दो दिनों से बारिश लगभग बंद है और बादल छंट गए हैं। मौसम खुलते ही धूप भी खिलने लगी है, जिससे तेज बारिश के दौरान 22 डिग्री तक जा चुका पारा वापस उछलकर 30 डिग्री पर आ चुका है। कल […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    मंगलवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved