संजीव मालवीय, इंदौर। गरीबों के लिए चलने वाली सरकार की 35 योजनाओं का फायदा दिलाने के लिए अब ‘जॉनी लीवर’ और ‘शशि कपूर’ सडक़ों पर उतरेंगे। दरअसल इन दोनों अभिनेताओं की शक्ल वाले जूनियर कलाकारों को लेकर निगम का गरीबी उपशमन प्रकोष्ठ शार्ट वीडियो फिल्म बना रहा है, जिसकी शूटिंग आज से तीन इमली चौराहे पर शुरू होगी।
फिलहाल 35 में से 10 योजनाओं पर शार्ट फिल्म बनाई जाएगी, जिसमें प्रकोष्ठ के प्रभारी और पार्षद मनीष शर्मा मामा खुद अभिनय करेंगे और उनके साथ मुंबई के जूनियर जॉनी लीवर उर्फ जॉनी कंवर तथा भोपाल के जूनियर शशि कपूर उर्फ रईस खान मुख्य भूमिका निभांएगे। बाकी स्थानीय कलाकारों को मौका दिया जाएगा।
इन फिल्मों में भाजपा के महासचिव कैलाश विजयवर्गीय और महापौर पुष्यमित्र भार्गव भी नजर आ सकते हैं। अभी उनसे बात चल रही है। वे फिल्म में सरकार की योजनाओं का लाभ लेने की अपील करते नजर आएंगे। फिलहाल प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिन से हर झोन पर शिविर लगाकर फार्म भरवाए जा रहे हैं। आज से इसकी शूटिंग तीन इमली चौराहे पर शुरू होगी और जल्द ही फिल्म तैयार कर अनावरण करवाया जाएगा।
इन योजनाओं पर बनेगी फिल्म
प्रधानमंत्री स्वरोजगार योजना, संबल योजना, रैनबसेरा, दीनदयाल रसोई योजना, भिक्षुक पुनर्वास, समूह लोन, ई-रिक्शा, राशन पर्ची, पेंशन योजना तथा केशशिल्पी योजना शामिल हैं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved