img-fluid

जॉन ने दिया ‘पठान’ यूनिवर्स की अगली मूवी का हिंट!

  • February 26, 2025

    pathanमुंबई। सुपरस्टार शाहरुख खान (Shahrukh Khan) की साल 2023 में रिलीज हुई फिल्म ‘पठान’ एक ब्लॉकबस्टर हिट थी। सिनेमा जगत में SRK को कमबैक दिलाने वाली इस फिल्म में जॉन अब्राहम (John Abraham) ने निगेटिव रोल प्ले किया था। जहां एक तरफ शाहरुख खान के कमबैक की चर्चा रही तो वहीं दूसरी तरफ जॉन अब्राहम के काम की भी इस फिल्म के लिए काफी तारीफ हुई। फिल्म में जिम का किरदार निभाने वाले जॉन ने एक इंटरव्यू में बताया कि वह ‘पठान’ यूनिवर्स की एक फिल्म में जल्द ही वापसी कर सकते हैं जो उनके किरदार (जिम) की पहले की कहानी सुनाएगी।

    ‘पठान’ यूनिवर्स से निकलेगा यह प्रीक्वल?
    जॉब अब्राहम ने ‘द हॉलीवुड रिपोर्टर’ के साथ बातचीत में बताया, “मुझे लगता है वो (आदित्य चोपड़ा) उन्होंने मुझे ठीक से इस्तेमाल किया, और मुझे उम्मीद है कि हम साथ में एक प्रीक्वल फिल्म करेंगे, इससे पहले कि जिस के किरदार को लोग भूलने लगें। तो शायद यह होना चाहिए।” फिल्म पठान में जिम का किरदार एक ऐसे RAW एजेंट का था जो अपने ही देश के खिलाफ हो जाता है। एक एक्स-एजेंट जो उसकी निजी जिंदगी में हुई चीजों की सजा अब पूरे देश को देना चाहता है। लेकिन उसका सामना पठान नाम के एक एजेंट से होता है।

     

    View this post on Instagram

     

    A post shared by Shah Rukh Khan (@iamsrk)




    कॉप यूनिवर्स की अगली फिल्म का बज
    शाहरुख खान की पठान सीरीज में जॉन अब्राहम की वापसी की बात इसलिए भी भरोसे की लगती है क्योंकि ऐसी चर्चा रही है कि ‘टाइगर वर्जेस पठान’ लाने से पहले आदित्य चोपड़ा एक प्रीक्वल फिल्म लेकर आएंगे जो सलमान खान और शाहरुख खान के किरदारों की आपस में टक्कर का माहौल तैयार करेगी। अगर ऐसा होता है तो शाहरुख खान और सलमान खान की भिड़ंत के लिए सिनेमाघरों में हालत देखने वाली होगी। जब-जब बॉलीवुड के ये बड़े सुपरस्टार्स पर्दे पर एक-साथ आए हैं तब-तब फिल्मों में रिकॉर्ड तोड़ कमाई की है।

    कई बार बदली जा चुकी है रिलीज डेट
    वर्क फ्रंट की बात करें तो जॉन अब्राहम की पिछली फिल्म ‘वेदा’ थी। एक्टर अभी अपनी अपकमिंग फिल्म ‘द डिप्लोमैट’ को लेकर सुर्खियों में हैं। थिएटर्स में होली पर रिलीज होने जा रही इस फिल्म की रिलीज डेट 2 बार बदली जा चुकी है। पहले यह फिल्म 11 जनवरी 2025 को रिलीज होनी थी, लेकिन मेकर्स ने रिलीज डेट बदली और इसे 7 मार्च कर दिया गया। फिर हाल ही में एक बार और किसी कारणवश रिलीज डेट बदली गई और यह फिल्म अब सिनेमाघरों में 14 मार्च 2025 को रिलीज होगी। क्योंकि थिएटर्स में अभी ‘छावा’ को लेकर माहौल सेट है, तो ऐसे में जॉन की फिल्म को इससे थोड़ा वक्त भी मिल जाएगा।

    Share:

    कोविड वैक्सीन से हुई मौतों पर सुप्रीम कोर्ट सख्त, मुआवजा नीति बनाने को लेकर सरकार से मांगा जवाब

    Wed Feb 26 , 2025
    नई दिल्‍ली । कोरोना महामारी (Corona) को मात देकर अब पूरी दुनिया आगे बढ़ रही है। हालांकि इस बीमारी से बचने के लिए लोगों ने जिस कोविड वैक्सीन (Covid Vaccine) का सहारा लिया था, उसके दुष्प्रभाव अब तक देखने को मिलते हैं। भारत में अब भी कथित तौर पर कई लोगों की मौत वैक्सीन के […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved