मुंबई। महाराष्ट्र (Maharastra) में सिनेमाघरों के खुलने (Open Cinema) की घोषणा के बाद से ही निर्माताओं (filmmakers) द्वारा लगातार अपनी फिल्मों की नई रिलीज डेट (Release Date) का एलान किया जा रहा है। इसी बीच अब अभिनेता जॉन अब्राहम (actor john abraham) आगामी मोस्टअवेटेड फिल्म सत्यमेव जयते 2 (Satyamev Jayate 2) की नई रिलीज डेट की घोषणा हो चुकी है।
इसकी जानकारी ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम पर शेयर पर एक पोस्ट शेयर कर दी है। तरण आदर्श ने लिखा, ‘जॉन अब्राहम की ‘सत्यमेव जयते 2’ इस साल 26 नबंवर को रिलीज होगी।’ फिल्म की रिलीज डेट के एलान के बाद से फैंस बेहद उत्साहित नजर आ रहे हैं और फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इस फिल्म में जॉन वीरेंद्र राठौर का धमाकेदार किरदार निभा रहे हैं।
आपको बता दें कि इससे पहले जॉन अब्राहम की फिल्म ‘सत्यमेव जयते 2’ को साल 2020, अक्टूबर में गांधी जयंती के मौके पर रिलीज किया जाना था। लेकिन कोविड-19 प्रोटोकॉल्स के चलते फिल्म की शूटिंग को रोक दिया गया था, जिसके बाद फिल्म की दो रिलीज डेटों को टाल दिया गया था। अब स्थिति सामन्य होने और महाराष्ट्र में सिनेमाघरों के खुलने की घोषणा के बाद एक बार फिर फिल्म की रिलीज डेट का एलान किया गया है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved