• img-fluid

    ‘वेदा’ के खराब प्रदर्शन पर पहली बार जॉन अब्राहम ने तोड़ी चुप्पी

  • August 25, 2024

    मुंबई। बॉलीवुड एक्टर जॉन अब्राहम (john abraham) इन दिनों अपनी हालिया रिलीज फिल्म ‘वेदा’ (Veda) को लेकर खबरों में बने हुए हैं। जॉन की ‘वेदा’ के रिलीज का दर्शकों को बेसब्री से इंतजार था। इस फिल्म ने सिनेमाघरों में 15 अगस्त को दस्तक दी है। ‘वेदा’ के साथ ही पंद्रह अगस्त को अक्षय कुमार की ‘खेल खेल में’ और राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर (Rajkumar Rao and Shraddha Kapoor) की ‘स्त्री 2’ (stree 2) भी रिलीज हुई। ‘स्त्री 2’ की कमाई के आगे अक्षय कुमार और जॉन की फिल्म फीकी पड़ गई। निखिल आडवाणी द्वारा निर्देशित, एक्शन-ड्रामा फिल्मों ने कमाई के मामले में काफी निराश किया। इसके बाद जॉन को अपनी फिल्म ‘वेदा’ पर गर्व है। ऐसे में अब पहली बार जॉन ने अपनी फिल्म के फ्लॉप होने पर रिएक्ट किया है।



    लोगों को भारी विषयों वाली फिल्में देखने में दिलचस्पी नहीं है
    जॉन अब्राहम ने पहली बार अपनी फिल्म ‘वेदा’ के फ्लॉप होने पर रिएक्ट किया है। उन्होंने कहा, ‘यह एक साहसी फिल्म है। मैं बाटला हाउस के बाद दोबारा निखिल के साथ काम करना चाहता था। ईमानदारी से कहूं तो, सफलता और असफलता से ज्यादा महत्वपूर्ण वह संदेश है जो आप अपनी फिल्म के माध्यम से लोगों को देना चाहते हैं। हमने इसे मनोरंजक तरीके से बताया है, लेकिन इस तथ्य से इनकार नहीं किया जा सकता कि फिल्म का विषय भारी है। और अगर लोगों को भारी विषयों वाली फिल्में देखने में दिलचस्पी नहीं है, तो यह उनकी पसंद है। मैं इसका सम्मान करता हूं, लेकिन आपको आखिर में विषय का सामना करना होगा।’

    मुझे गर्व है अपनी फिल्म पर
    जॉन ने आगे कहा, ‘मुझे गर्व है कि हमने बहुत अच्छी फिल्म बनाई। यह यकीनन निखिल और मेरा एक साथ किया गया सबसे अच्छा काम है। अक्सर, अफसोस तब होता है जब आपकी फिल्म व्यावसायिक तौर पर काम नहीं करती। तुम्हें बुरा लगता है, लेकिन वेदा के साथ, हमने सब कुछ ठीक कर लिया है। हमारे कलाकारों ने शानदार प्रदर्शन किया है, सिनेमैटोग्राफी से लेकर एक्शन तक सभी टीम ने अच्छा प्रदर्शन किया है। लोगों को कहानी के बारे में शिकायत करने के लिए चीजें मिल जाएंगी, और यह ठीक है। हम हर किसी के दृष्टिकोण का सम्मान करते हैं। लेकिन मुझे गर्व है कि हमने एक अच्छी फिल्म बनाई है।’

    Share:

    पूरे मध्यप्रदेश में झमाझम बारिश का दौर जारी, कई जिलों में आज के लिए रेड और ऑरेंज अलर्ट जारी

    Sun Aug 25 , 2024
    भोपाल। स्ट्रॉन्ग सिस्टम एक्टिव होने से मध्यप्रदेश में भारी बारिश का दौर जारी है, जिससे लोगों का जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। नदी-नाले उफान पर हैं, बांधों से पानी छोड़ा जा रहा है। मौसम विभाग ने आज मालवा-निमाड़ के 14 जिलों के लिए रेड और ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। वहीं, नर्मदापुरम समेत 17 अन्य […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    गुरुवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved