img-fluid

जोफ्रा आर्चर ने कहा- इस कारण एकतरफा नहीं होगी IND vs ENG टेस्ट सीरीज

January 29, 2021

नई दिल्ली। भारत और इंग्लैंड के बीच चार टेस्ट मैचों की सीरीज का आगाज 5 फरवरी से होने जा रहा है। पहले दो टेस्ट मैचों के लिए दोनों ही टीमें चेन्नई पहुंच चुकी हैं और अपना एक हफ्ते का क्वारंटाइन पीरियड पूरा कर रही हैं। घरेलू परिस्थितियों में खेल रही टीम इंडिया को इस टेस्ट सीरीज में फेवरेट माना जा रहा है। इंग्लिश बल्लेबाजों की स्पिन को बेहतर तरीके से ना खेल पाने की कमजोरी भारत का दावा और मजबूत करती है। इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर ने कहा है कि भारत और इंग्लैंड के बीच होने वाली टेस्ट सीरीज एकतरफा नहीं होगी और उनकी टीम के पास भी अच्छा स्पिन अटैक मौजूद है।

डेली मेल के लिए लिखे एक लेख में जोफ्रा आर्चर ने कहा, ‘मैंने यहां पर काफी इंडियन प्रीमियर लीग के मैच खेले हैं, लेकिन मुझे फर्स्ट क्लास क्रिकेट का बिल्कुल भी अंदाजा नहीं है, तो लाल गेंद से गेंदबाजी करना यकीनन एक चैलेंज रहने वाला है। आईपीएल में बल्लेबाज आपके खिलाफ अटैक करते हैं, लेकिन टेस्ट क्रिकेट में अगर वह चाहे और अगर पिच पूरी तरह से सपाट हो तो वह पूरे सेशन बल्लेबाजी करके आपको परेशान कर सकते हैं, इसमें आप कुछ नहीं कर सकते हैं।’

इंग्लैंड के तेज गेंदबाज ने कहा कि स्पिन विकेट होने पर भी टेस्ट सीरीज का नतीजा एकतरफा नहीं होगा। उन्होंने कहा, ‘तो उम्मीद करते हैं कि हमको अच्छी पिच मिलेगी, जिसमें गेंदबाजों के लिए थोड़ी बहुत पेस होगी और थोड़ी टर्न, क्योंकि अगर वह स्पिन करेंगे तो मुकाबले एकतरफा नहीं होंगे। हमारी टीम में भी अच्छे स्पिनर मौजूद हैं इंडिया हमको आउट-स्पिन नहीं कर पाएंगे। श्रीलंका के खिलाफ खेली गई दो टेस्ट मैचों की सीरीज में जोफ्रा आर्चर और बेन स्टोक्स को आराम दिया गया था और इन दोनों की इंग्लैंड टीम में वापसी हुई है। पहले दो टेस्ट के लिए इंग्लिश टीम ने जॉनी बेयरस्टो, मार्क वुड को रेस्ट दिया है। 

Share:

बिड़ला घराना के ग्रेसिम पर मंडराया 15 करोड़ बैंक गारंटी जब्ती का खतरा

Fri Jan 29 , 2021
उज्जैन/नागदा। उज्जैन जिले में संचालित बिड़ला घराने का ग्रेसिम उद्योग प्रबंधन शासकीय भूमि पर अतिक्रमण, जलवाल तालाब शासन द्वारा अधिग्रहण करने तथा एक लाख का जुर्माना के दंड से उभर भी नहीं पाया कि दूसरा एक और बड़ा खतरा मंडरा गया है। उद्योग की एक शून्य निस्त्राव योजना अर्थात जीरो लिक्विड डिस्चार्ज प्रोजेक्ट का निर्माण […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved