गाले। इंग्लैंड के कप्तान जो रूट ने शनिवार को टेस्ट क्रिकेट में 8,000 रन पूरे कर लिए हैं और यह उपलब्धि हासिल करने वाले वह सातवें इंग्लिश बल्लेबाज बन गए हैं। दाएं हाथ के बल्लेबाज रूट ने यह उपलब्धि गाले इंटरनेशनल स्टेडियम में श्रीलंका के खिलाफ चल रहे पहले टेस्ट में हासिल की।
इंग्लैंड के लिए अपने 98 वें टेस्ट मैच में रूट ने 8000 रनों के आंकड़े को छुआ। पहली पारी में श्रीलंका को 135 रनों पर समेटने के बाद शुक्रवार को रूट ने मैच में अपना 18 वां शतक जमाया। जो रूट (228) के बेहतरीन दोहरे शतक की बदौलत इंग्लैंड ने अपनी पहली पारी में 421 रन बनाए और 286 रनों की बढ़त हासिल की।
रूट के अलावा डेनियल लॉरेंस ने 73 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली। समाचार लिखे जाने तक श्रीलंका ने अपनी दूसरी पारी में बिना किसी नुकसान के 04 रन बना लिए हैं। कुशल परेरा 3 और लाहिरू थिरिमाने 01 रन बनाकर नाबाद हैं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved