img-fluid

जो रूट ने खेली तूफान पारी, इस खतरनाक शॉट से पूरा किया 36वां टेस्ट शतक; राहुल द्रविड़ का रिकॉर्ड टूटा

December 08, 2024

नई दिल्‍ली । इंग्लैंड (England)के स्टार बल्लेबाज जो रूट(star batsman joe root) ने टेस्ट क्रिकेट (Test cricket)में गदर काटा हुआ है, वह एक के बाद एक शतक जड़(a century root) ना सिर्फ विरोधी टीम को धराशायी(Defeat the opposing team) कर रहे हैं बल्कि कई बड़े रिकॉर्ड्स भी अपने नाम कर रहे हैं। न्यूजीलैंड के खिलाफ जारी वेलिंगटन टेस्ट में रूट ने एक बार फिर 100 रन का आंकड़ा पार कर कई रिकॉर्ड्स अपने नाम किए हैं। रूट के टेस्ट करियर का यह 36वां शतक है, इस शतक को पूरा करने के लिए उन्होंने एक खतरनाक शॉट खेला। रूट ने पिछले कुछ समय से ऐसे शॉट्स खेलना शुरू किए हैं, मगर शतक के करीब पहुंचकर ऐसे शॉट्स कोई बड़े जिगरे वाला ही खिलाड़ी खेल सकता है।

83वें ओवर की पहली गेंद पर जो रूट ने रिवर्स स्कूप शॉट की मदद से कीपर के ऊपर से चार रन बटोरकर अपनी 36वीं सेंचुरी पूरी की। आप भी देखें वीडियो-

2021 से जो रूट का टेस्ट क्रिकेट में यह 19वां शतक है, वहीं इस लिस्ट में उनके अलावा कोई बल्लेबाज दहाई के आंकड़े तक नहीं पहुंच पाया है। जी हां, 2021 से केन विलियमसन ने 9 तो हैरी ब्रूक ने 8 शतक जड़े हैं और यह दोनों खिलाड़ी क्रमश: दूसरे और तीसरे पायदान पर हैं।


जो रूट ने सबसे कम टेस्ट पारियों में 36 शतक पूरा करने के मामले में टीम इंडिया के लीजेंड राहुल द्रविड़ का रिकॉर्ड तोड़ा है। रूट ने 275 पारियों में अपना 36वां शतक जड़ा वहीं राहुल द्रविड़ ने इतने टेस्ट शतक जड़ने के लिए 276 पारियां ली थी। सबसे कम पारियों में 36 शतक जड़ने का वर्ल्ड रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग के नाम है, उन्होंने मात्र 200 पारियों में ये कारनामा किया था। वहीं सचिन तेंदुलकर 218 पारियों के साथ लिस्ट में तीसरे पायदान पर हैं।

सबसे कम पारियों में 36 टेस्ट शतक जड़ने वाले खिलाड़ी-

200 – रिकी पोंटिंग

210 – कुमार संगकारा

218 – सचिन तेंदुलकर

239 – जैक्स कैलिस

275 – जो रूट*

276 – राहुल द्रविड़

जो रूट का यह इंटरनेशनल क्रिकेट में 52वां शतक है, वह एक्टिव क्रिकेटरों में सबसे ज्यादा शतक जड़ने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में दूसरे पायदान पर हैं। उनके आगे सिर्फ विराट कोहली हैं जिनके खाते में 81 शतक हैं।

एक्टिव क्रिकेटरों द्वारा सबसे ज्यादा शतक-

विराट कोहली – 81

जो रूट – 52*

रोहित शर्मा – 48

केन विलियमसन – 45

स्टीव स्मिथ – 44

जो रूट ने फैब-4 द्वारा सबसे ज्यादा शतक जड़ने वाली लिस्ट में भी अन्य तीन बल्लेबाजों से अच्छी दूरी बना ली है। रूट 36 टेस्ट शतक के साथ पहले तो स्टीव स्मिथ और केन विलियमसन 32-32 शतकों के साथ उनके पीछे हैं। वहीं विराट कोहली के नाम 30 टेस्ट शतक हैं।

फैब 4 द्वारा टेस्ट शतक:

जो रूट – 36*

स्टीव स्मिथ – 32

केन विलियमसन – 32

विराट कोहली – 30

Share:

परिणीति चोपड़ा बैंकर बनना चाहती थीं बन गईं एक्ट्रेस

Sun Dec 8 , 2024
मुंबई। बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा (Parineeti Chopra) इन दिनों अपनी शादीशुदा जिंदगी एंजॉय कर रही हैं। वो पति राघव चड्ढा के साथ समय बिताती नजर आती हैं। वैसे भी परिणीति चोपड़ा की जिंदगी किसी फिल्म की तरह रही है। वह एक बैंकर बनना चाहती थीं और उन्होंने शुरू से इसके लिए ही पढ़ाई की थी, […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved