• img-fluid

    Joe Biden की पत्नी ने कमला हैरिस के पति को किया किस, वीडियो हुआ वायरल

  • February 08, 2023

    डेस्क: जो बाइडन की पत्नी का एक वीडियो सोशल पर तेजी से वायरल हो रहा है. यूएस हाउस (US House) में जो बाइडेन (Joe Biden) की वाइफ का कमला हैरिस (Kamala Harris) के हसबैंड को किस करने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है. अब तक इसे लाखों लोग देख चुके हैं. अमेरिका की प्रथम महिला जिल बाइडन (Jilla Biden) ने मंगलवार को कैपिटल हिल पर स्टेट ऑफ द यूनियन संबोधन से पहले उपराष्ट्रपति कमला हैरिस के पति डग एमहॉफ को किस किया. जिसका वीडियो ट्विटर (Twitter Video) पर वायरल (Viral) हो गया.

    नेशनल कैपिटल में मंगलवार की रात, राष्ट्रपति जो बाइडन ने अपना दूसरा स्टेट ऑफ द यूनियन संबोधन दिया. इसके तुरंत बाद, दोनों के किस करने का वीडियो ट्विटर पर वायरल हो गया. ट्विटर पर वीडियो को लोग अलग-अलग कैप्शन के साथ शेयर कर रहे हैं. एक व्यक्ति ने ट्विटर पर लिखा, “जिल बाइडन ने अभी कमला हैरिस के पति को होठों पर किस किया.” एक अन्य ने ट्वीट किया, “क्या जिल बाइडन ने कमला के पति को लिप्स पर किस किया.” रिपब्लिकन द्वारा प्रतिनिधि सभा का नियंत्रण करने के बाद, बाइडन विभाजित कांग्रेस के समक्ष अपना पहला महत्वपूर्ण भाषण दिया. उन्होंने रिपब्लिकन के “दोस्तों” को सहयोग करने के लिए प्रेरित किया.


    अमेरिकी अर्थव्यवस्था को बताया बेहतर
    जो बाइडन ने मंगलवार (स्थानीय समयानुसार) को अपने स्टेट ऑफ द यूनियन संबोधन में कहा कि कोविड -19 और रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के यूक्रेन पर आक्रमण के बावजूद अमेरिकी अर्थव्यवस्था “पृथ्वी पर किसी भी देश की तुलना में” बढ़ने के लिए बेहतर स्थिति में है. बाइडन ने नवनिर्वाचित हाउस स्पीकर केविन मैकार्थी का अभिवादन करते हुए अपनी स्पीच शुरू की.

    राष्ट्रपति ने सदन में पहले अश्वेत पार्टी के नेता और सदन के अल्पसंख्यक नेता हकीम जेफ़्रीज़ को भी स्वीकृति दी. फिलहाल जो बाइडन की पत्नी का किस करने का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है. लोग इसे अलग-अलग कैप्शन के साथ सोशल मीडिया पर डाल रहे हैं. ट्विटर पर तरह-तरह के रिएक्शन भी आ रहे हैं.

    Share:

    दो वर्ष से लंबित खेत सड़क, ग्रामीणों को आवागमन में होना पड़ता है परेशान

    Wed Feb 8 , 2023
    खेड़ाखजुरिया। मनरेगा योजना के अंतर्गत खेड़ाखजुरिया से पिपलियानाथ पहुंच खेत सड़क विगत लगभग दो वर्षों से लम्बित पड़ी हुई है, जिसके कारण ग्राम वासियों को आए दिन परेशान होना पड़ रहा है। ग्राम पंचायत सचिव रमेश शर्मा से प्राप्त जानकारी के अनुसार सन 2021 में मनरेगा योजना के तहत खेड़ाखजुरिया से लेकर पिपलियानाथ काकड़ पहुंच […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    गुरुवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved