वाशिंगटन। अमेरिका (America) के मौजूदा राष्ट्रपति जो बाइडेन के बेटे हंटर बाइडेन (Hunter Biden) ने साल 2018 में एक कॉल गर्ल के साथ होटल में रात बिताई थी और शायद अनजाने में इसकी कीमत उनके पिता को चुकानी पड़ी थी. इस बात का दावा अमेरिकी अखबार न्यूयॉर्क पोस्ट (New York Post) ने अपनी रिपोर्ट में किया है.
न्यूयॉर्क पोस्ट की रिपोर्ट के मुताबिक 2018 में हॉलीवुड के चेटो मारमोंट होटल (Chateau Marmont Hotel) में एक कॉल गर्ल के साथ बिताए रातों के लिए अनजाने में हंटर ने अपने पिता के अकाउंट से ही पेमेंट (payment) कर दिया था.
हंटर बाइडेन के लैपटॉप में कई मैसेज, तस्वीरें और वित्तीय लेनदेन की जानकारी मिली है. रिपोर्ट के मुताबिक इस लैपटॉप (laptop) को हंटर बाइडेन एक डायरी (Diary) की तरह इस्तेमाल करते थे. उस लैपटॉप में हंटर बाइडेन के ईमेल, बातचीत, वित्तीय रिकॉर्ड, और खुद की सेल्फी (selfie) तस्वीर थी. एक साल बाद, हंटर ने उस लैपटॉप को मरम्मत के लिए दुकान में दिया था जिसके बाद वो इसे भूल गए थे.
रिपोर्ट के मुताबिक साल 2018 के मई महीने में जो बाइडेन के बेटे हंटर बिडेन ने एक यात्रा के दौरान कॉल गर्ल के साथ होटल में समय बिताया था. न्यूयॉर्क पोस्ट ने दस्तावेजों के आधार पर दावा किया है कि उनके बेटे हंटर बाइडेन ने अपनी पसंदीदा साइट एमराल्ड फैंटेसी गर्ल्स (Emerald Fantasy Girls) से खुद के लिए ‘रूसी और हरे आंखों वाली कॉल गर्ल को चुना और उसके साथ उन्होंने रात बिताई. महिला का नाम याना था
अब सवाल उठ रहे हैं कि आखिर किस परिस्थिति में हंटर बाइडेन और उनके पिता जो बाइडेन का वित्तीय लेनदेन एक दूसरे से घुल मिल गया था. कुल 25 हजार डॉलर यानी की करीब 18 लाख रुपये का पेमेंट किया गया था. जो मैसेज के स्क्रीनशॉट लैपटॉप से न्यूयॉर्क पोस्ट को मिले हैं उसके मुताबिक हंटर रूसी महिला को अपना नाम रोब बताते हैं. मैसेज (message) में लिखा हुआ है, ‘हाय, मेरा नाम रोब है. मैं चेटो मारमोंट में रह रहा हूं, ‘क्या तुम अभी उपलब्ध हो?’
न्यूयॉर्क पोस्ट के अनुसार, होटल में ठहरने के दौरान दोनों के बीच संबंध बने, उन्होंने वोदका शराब पी और अश्लील वीडियो (Video) बनाया. रिपोर्ट के मुताबिक बाइडेन के बेटे हंटर ने 24 मई 2018 को गुलनोरा नाम की एक महिला से संपर्क किया जो एमराल्ड फैंटेसी गर्ल्स के लिए एक पंजीकृत एजेंट (Agent) थी. उसे पैसे भेजने की कोशिश एक ऐप (app) के जरिए की लेकिन उसका कार्ड काम नहीं कर रहा था.
सुबह तक ये दिक्कत उसके साथ बनी रही और उनके कार्ड से किया हुआ पेमेंट विफल हो गया. न्यूयॉर्क पोस्ट के मुताबिक लैपटॉप से प्राप्त रसीदों के अनुसार, पहले 8,000 डॉलर और फिर 2,000 डॉलर का एक और ट्रांसफर (transfer) किया गया. फिर करीब सुबह के करीब 11 बजे एक बार 3500 डॉलर, फिर 8000 डॉलर और 3500 डॉलर के अलग-अलग पेमेंट लैपटॉप के जरिए किया गया. कुल मिलाकर लगभग 25,000 डॉलर एक घंटे से भी कम समय में ट्रांसफर किया गया. इसके बाद हंटर से एक व्यक्ति ने संपर्क किया और दावा किया था कि उनके अधिकांश पैसे मिल जाएंगे. बाद में ये दावा करने वाले शख्स की पहचान रॉबर्ट सैवेज (Robert Savage) के रूप में हुई जो एक पूर्व सीक्रेट एजेंट था.
न्यूयॉर्क पोस्ट के अनुसार, उसके बाद कॉल गर्ल ने बाइडेन के बेटे को मैसेज कर बताया कि ‘मेरे खाते में कई लेन-देन हैं,’ पिछली रात से 8k, 8k, 3500k . महिला ने आगे मैसेज में लिखा ‘मैं अपने खाते में इतना पैसा देखकर खुश हूं.’ कोई चिंता करने की जरूरत नहीं है आप बाकी पैसे वापस ले सकते हैं. हंटर और उस महिला याना के बीच आगे क्या बातचीत हुई इसकी कोई जानकारी नहीं है, याना का सेलफोन नंबर (Cellphone Number) अब बंद हो चुका है और एमराल्ड फैंटेसी गर्ल्स निष्क्रिय हो चुका है. याना के वकील क्रिस अर्मेंटा (Chris Armenta) ने इस पर टिप्पणी करने से इनकार कर दिया. हंटर बिडेन के वकील ने एक संदेश वापस नहीं किया.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved