img-fluid

जो बाइडन ने कहा, अशरफ गनी ने सौंपा देश तालिबान को

September 01, 2021

वाशिंगटन। लंबे समय बाद यानि 20 साल के बाद दुनिया की सबसे बड़ी ताकतवर अमेरिकी सेना (us Army) ने अफगानिस्तान (Afghanistan) को मजधार में छोड़कर रवाना हो गई । अमेरिकी फौज के जाने के बाद काबुल एयरपोर्ट पर पूरी तरह से तालिबान का कब्जा हो गया है। यहां तक कि खुशी में तालिबानियों ने हवाई फायरिंग की और जश्न मनाया।



बता दें कि साल 2001 में अमेरिका में अल कायदा द्वारा किए गए 9/11 के आतंकी हमलों की बरसी से ठीक 11 दिन पहले अफगानिस्तान से अमेरिकी सेना की अंतिम वापसी हुई। इसके बाद राष्ट्रपति जो बाइडन (Joe Biden) ने अमेरिका के नागरिकों को संबोधित किया। जो बाइडन (Joe Biden) ने सीधे अरोप लगो हुए कहा कि अफगानिस्तान की सरकार भ्रष्ट थी। गनी के भागने से काबुल में अराजकता फैला। अफगानिस्तान के राष्ट्रपति अशरफ गनी ने देश को तालिबान को सैंपा। उन्होंने कहा, अमेरिकियों के रेस्क्यू के लिए 6 हजार सैनिक भेजे। 90 प्रतिशत अमेरिकियों का रेस्क्यू हो चुका है। साथ ही बाइडन ने कहा कि तालिबान अब अफगानिस्तान में मजबूत है। जो बाइडन ने कहा कि काबुल छोड़ने की जिम्मेदारी पूरी तरह मेरी है। अमेरिकियों के हित में काबुल छोड़ने का फैसला लिया।

Share:

बॉलीवुड में ऐसे रखा Deepak Dobriyal ने कदम, रंगमंच से की थी शुरूआत

Wed Sep 1 , 2021
दीपक डोबरियाल (Deepak Dobriyal) बॉलीवुड के उन अभिनेताओं में से एक है, जो फिल्मों में छोटी भूमिकायें निभाने के बावजूद अपने अभिनय से हर किसी का ध्यान अपनी ओर आकर्षित कर लेते हैं। दीपक डोबरियाल (Deepak Dobriyal) का जन्म 1 सितम्बर, 1975 को उत्तराखंड के पौड़ी गढ़वाल में हुआ। छोटी उम्र में ही दीपक का […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved