• img-fluid

    जो बाइडन को दोबारा राष्ट्रपति बनाने में सहयोग करेंगे भारतीय अमेरिकी बिजनेसमैन!

  • May 08, 2023

    वाशिंगटन (washington)। अगले साल यानि 2024 में अमेरिका राष्ट्रपति के चुनाव (US presidential election) होने वाले हैं जिसमें वर्तमान राष्‍ट्रपति जो बाइडन (President Joe Biden) और पूर्व राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप (Donald Trump) ने एक बार फिर अपनी ताल ठोक दी है, हालांकि ट्रंप पर अभी आरोपों का दौर चल रहा है। जिससे उनकी उम्‍मीदवारी कम ही नजर आ रही है, लेकिन जो बाइनडन का लड़ना पूरी तरह से निश्चित हो गया है।

    बता दें कि राष्ट्रपति चुनाव के लिए फिर से अपनी दावेदारी पेश कर चुके हैं। जिसके बाद राष्ट्रपति जो बाइडन और उपराष्ट्रपति कमला हैरिस ने अमेरिका के टॉप 150 दानदाताओं से मुलाकात की। इस मुलाकात में आगामी राष्ट्रपति चुनाव के लिए फंड जुटाने की रणनीति पर चर्चा की गई। जिन लोगों से राष्ट्रपति बाइडन और उपराष्ट्रपति हैरिस ने मुलाकात की, उनमें सबसे अहम हैं भारतीय मूल के अमेरिकी बिजनेसमैन अजय जैन भुतोरिया। जो बाइडन के दोबारा राष्ट्रपति चुने जाने के लिए अजय जैन भुतोरिया बेहद अहम व्यक्ति हैं।



    जानकारी के लिए बता दें कि भुतोरिया अमेरिका की सिलिकॉन वैली में रहने वाले एक बिजनेसमैन हैं। भुतोरिया को बाइडन का करीबी माना जाता है और पिछले राष्ट्रपति चुनाव में भी भुतोरिया ने बाइडन के पक्ष में ना सिर्फ प्रचार किया, ब्लकि उनके चुनाव के लिए फंड जुटाने में भी अहम योगदान दिया। भुतोरिया जो बाइडन की पार्टी डेमोक्रेटिक पार्टी के नेशनल फाइनेंस के उपाध्यक्ष हैं। साथ ही वह राष्ट्रपति बाइडन के एशियन अमेरिकन, नेटिव हवाईअन और पैसिफिक आइलैंडर सलाहकार आयोग के सदस्य भी हैं।

    भुतोरिया अमेरिका की सत्ताधारी डेमोक्रेटिक पार्टी के सबसे ज्यादा दान इकट्ठा करने वाले लोगों में शामिल हैं। साल 2020 में बाइडन के राष्ट्रपति चुनाव में भी भुतोरिया ने अहम भूमिका निभाई थी। साथ ही दक्षिण एशियाई मूल के अमेरिकी नागरिकों को बाइडन के पक्ष में लाने में भी भुतोरिया की भूमिका थी।
    वॉशिंगटन डीसी में दानदाताओं की बैठक में इस बात पर चर्चा की गई कि किस तरह दानदाताओं की संख्या बढ़ाई जाए। इसमें भी भुतोरिया की भूमिका रहने वाली है। डेमोक्रेटिक पार्टी ने आगामी चुनाव के लिए 2 बिलियन का फंड जुटाने का लक्ष्य रखा है।

    Share:

    ATS ने PFI से जुड़े 70 संदिग्धों को किया गिरफ्तार

    Mon May 8 , 2023
    लखनऊ (Lucknow )। इस्लामिक कट्टरपंथी संगठन पापुरलर फ्रंट आफ इंडिया (PFI) से जुड़े करीब 70 संदिग्ध लोगों को उत्तर प्रदेश (UP) के विभिन्न जिलों से एंटी टेररिस्ट स्क्वायड (ATS) की टीमों ने हिरासत में लिया है। देश विरोधी गतिविधि को लेकर हुई इस कार्रवाई की गोपनीयता बनाए रखी गयी है। एटीएफ मुख्यालय से मिली जानकारी […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved