• img-fluid

    जो बाइडन ने किया इजरायल का खुला समर्थन, फिलिस्तीनियों को लेकर कही ये बात

  • July 16, 2024


    वॉशिंगटन: अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन (US President Joe Biden) ने एक इंटरव्यू में खुद को जायोनिस्ट (Zionists) बताया है। इसके अलावा हमास (Hamas) को उन्होंने जमकर लताड़ लगाई। इंटरव्यू में उनसे चुनावों में मानसिक रूप से फिट होने को लेकर सवाल किया गया। इस पर उन्होंने चुनाव लड़ने के लिए 1000 फीसदी की प्रतिबद्धता जताई। यह इंटरव्यू पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Former President Donald Trump) के हत्या के प्रयास के एक दिन पहले फिल्माया गया था। बाइडन ने इस इंटरव्यू में कई हफ्तों में पहली बार गाजा युद्ध (Gaza War) के बारे में भी विस्तार से बात की। बाइडन से इंटरव्यू में पूछा गया कि क्या वह एक जायोनिस्ट हैं या नहीं? इस सवाल का बाइडन ने हां में जवाब दिया।


    हमास की ओर से 7 अक्टूबर को इजरायल पर हमला किया गया था। उसके बाद से बाइडन अक्सर खुद को जायोनी बताते रहे हैं। हजारों फिलिस्तीनी इसमें मारे गए हैं। अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडन का दावा है कि उन्होंने फिलिस्तीनियों के लिए किसी की भी तुलना में ज्यादा अधिक काम किया है। बाइडन ने कहा, ‘मैं वह व्यक्ति हूं जिसने सारी संपत्तियां खोल दीं। मैंने मिस्रवासियों को माल, दवा और भोजन के लिए सीमा खोलने को कहा। मैं वह व्यक्ति हूं जो उन अरब राज्यों को एक साथ लाने में सक्षम हुआ जो फिलिस्तीनियों को भोजन और आश्रय के साथ मदद करने के लिए सहमत हुए।’

    हमास पर भड़के
    उन्होंने कहा, ‘मैं फिलिस्तीनियों का बहुत समर्थक रहा हूं, लेकिन हमास- वे ठगों का एक समूह हैं।’ उनका इशारा हमास लीडरशिप की ओर था जो तुर्की और कतर में बैठा है। उन्होंने आगे कहा, ‘नरसंहार के आठ दिनों बाद मैं वहां था। मैंने मां-बेटियों को रस्सी से बांधने, सिर पर मिट्टी का तेल डालने और फिर जलाकर मारने की तस्वीरें देखी हैं। होलोकॉस्ट (हिटलर द्वारा यहूदियों की हत्या) के बाद ऐसा नहीं देख गया। यह बिल्कुल उचित नहीं है।’

    खुद को बताया जायोनी
    बाइडन को इस बात का अनुमान था कि कुछ गुट उन्हें जायोनिस्ट के रूप में वर्णित करने पर आपत्ति जताएंगे। उन्होंने इसे लेकर आगे कहा, ‘जायोनिस्ट बनने के लिए आपका यहूदी होना जरूरी नहीं है। जायोनीवाद का मतलब है कि इजरायल यहूदियों के लिए एक सुरक्षित आश्रय है या नहीं, क्योंकि इतिहास में उन्हें सताया गया है।’ उन्होंने कहा, ‘अब इस पर बहुत कुछ कहा जा सकता है। क्योंकि अलग-अलग लोगों नहीं पता कि जायोनी क्या है?’

    Share:

    पति के रहते महिला ने कर ली दूसरी शादी, अब SC ने सुना दी ये सजा

    Tue Jul 16 , 2024
    नई दिल्‍ली (New Delhi)। बिना तलाक दूसरी शादी (second marriage without divorce) करने के एक मामले में सुप्रीम कोर्ट (SC) ने एक दंपती को 6-6 महीने जेल की सजा सुनाई है। हालांकि इस मामले को असाधारण बताते हुए आरोपियों को विशेष छूट दी गई है। सुप्रीम कोर्ट नेक कहा कि दंपती का छोटा बच्चा भी […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    मंगलवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved