• img-fluid

    Joe Biden ने एक और भारतीय मूल के शख्स को सौंपी अहम जिम्मेदारी, Raj Punjabi को मिला बड़ा पद

  • February 04, 2021


    वाशिंगटन ।अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन (Joe Biden) ने अपनी मलेरिया संबंधी पहल के नेतृत्व के लिए भारतीय मूल के राज पंजाबी (Raj Punjabi) को चुना है। राष्ट्रपति की यह पहल मुख्य रूप से अफ्रीकी और एशियाई देशों के लिए है। पद की शपथ लेने के बाद पंजाबी ने ट्विटर पर लिखा, ‘‘यह बताते हुए खुशी हो रही है कि अमेरिका के राष्ट्रपति की मलेरिया पहल का नेतृत्व करने के लिए जो बाइडन ने मुझे राष्ट्रपति का ‘मलेरिया समन्वयक’ नियुक्त किया है।’’



    उन्होंने ट्वीट में लिखा, ‘‘सेवा का अवसर मिला और इसके लिए मैं आभारी हूं।’’लाइबेरिया में जन्मे पंजाबी और उनके परिवार ने 1990 के दशक में गृहयुद्ध के दौरान देश छोड़कर अमेरिका में शरण ली थी। उन्होंने कहा कि यह अभियान उनके लिए निजी तौर पर महत्व रखता है।

    पंजाबी ने कहा, ‘‘मेरे दादा-दादी और माता-पिता भारत में रहने के दौरान मलेरिया से ग्रसित हो गये थे। लाइबेरिया में रहने के दौरान मैं भी मलेरिया के कारण बीमार हुआ था। एक डॉक्टर होने के नाते अफ्रीका में काम करने के दौरान मैंने इस रोग से वहां कई जिंदगियों को खत्म होते देखा है।’’

    Share:

    पाकिस्तान ने फिर किया संघर्षविराम का उल्लंघन, गोलीबारी में जवान शहीद

    Thu Feb 4 , 2021
    राजौरी । जम्मू कश्मीर ( Jammu and Kashmir) में राजौरी जिले (Rajouri district)के पास नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर बुधवार को पाकिस्तानी गोलीबारी में सेना का एक जवान शहीद हो गया। रक्षा प्रवक्ता ने बताया कि एलओसी पर संघर्ष विराम का उल्लंघन कर पड़ोसी देश द्वारा की जा रही लगातार गोलीबारी में इस साल अब तक […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved