• img-fluid

    जो बाइडेन ने अमेरिका को दी बड़ी सौगात – मिलेगा 1.9 ट्रिलियन डॉलर का रिलीफ पैकज

  • January 15, 2021

    वॉशिंगटन। शपथ लेने से पहले ही अमेरिका के नव-निर्वाचित राष्ट्रपति जो बाइडन (President-elect Joe Biden ) ने अमेरिकी अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए बड़े कदम उठाएं हैं। उन्होंने कोरोना वायरस (Coronavirus) की मार से देश की अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए 1.9 ट्रिलियन डॉलर के राहत पैकेज का ऐलान किया है। उनके इस कदम से हर अमेरिकी के खाते में सीधे 1400 डॉलर जाएंगे। इस पैकेज में कोरोना से लड़ने के लिए 415 बिलियन डॉलर दिए गए हैं। जबकि छोटे बिजनेस के लिए 440 बिलियन डॉलर का ऐलान किया गया है। 

    बाइडन ने चुनाव प्रचार के दौरान ही कोरोना से लड़ने के लिए बड़े कदम उठाने का वादा किया था। उनका ये ऐलान उस वक्त आया है जब अमेरिका में इन दिनों हर दिन कोरोना के औसतन 2 लाख नए केस आ रहे हैं। हर रोज़ 4 हज़ार लोगों को मौत हो रही है। गुरुवार को टीवी पर प्राइम टाइम स्पीच के दौरान उन्होंने कहा, ‘हमारे देश की स्वास्थ्य व्यवस्था चुनौतियों का सामना कर रही है। हमें तुरंत इस पर कदम उठाने होंगे। हम ठोकरें खाएंगे। लेकिन हम हमेशा आपके साथ ईमानदार रहेंगे’

    वैक्सीन पर किए जाएंगे 20 बिलियन डॉलर खर्च : बाइडन हर अमेरिकी को वैक्सीन लगाने के लिए 20 बिलियन डॉलर खर्च करना चाहते हैं। डोनाल्ड ट्रंप के कार्यकाल के दौरान ही दो वैक्सीन को अमेरिका में इमरजेंसी अप्रूवल दी गई। लेकिन अब अधिकारियों का कहना है कि वैक्सीनेशन में तेजी लानी होगी। बाइ़डन ने कहा है कि वो देश के कोने-कोने में वैक्सीन पहुंचाना चाहते हैं। वाइडन के मुताबिक देश भर में कोरोना की टेस्टिंग को भी बढ़ाई जाएगी।

    Share:

    Army Day : यहां हारने के बाद चीन ने 52 साल से नहीं चलाई एक भी गोली

    Fri Jan 15 , 2021
    नई दिल्ली। नाथुला पास (Nathula Pass) पर लड़ी गई लड़ाई में चीन पर इंडियन आर्मी (Indian Army) ने ऐहतिहासिक जीत हासिल की थी। यह एक ऐसी लड़ाई थी कि जिसमे मिली शिकस्त के बाद चीन (China) ने इस इलाके में 52 साल बाद भी एक गोली (Bullet) चलाने की हिमाकत नहीं की है। गोलियां खत्म […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved