• img-fluid

    बाइडेन ने राष्ट्रपति चुनाव के लिए कमला हैरिस को दिया पूरा समर्थन, पीछे हटने की बताई वजह

  • July 23, 2024

    वाशिंगटन (Washington) । अमेरिका (America) में राष्ट्रपति चुनाव (Presidential Election) से हट चुके जो बाइडेन (Joe Biden) ने पहली बार जनता के सामने अपनी बात रखी। मंगलवार को बाइडेन ने अपने समर्थकों से कहा कि वे सभी अब उपराष्ट्रपति कमला हैरिस (Vice President Kamala Harris) के पीछे रैली करें और उन्हें अपना संपूर्ण समर्थन दें। चुनाव के दौरान चलाए जा रहे अपने प्रचार अभियान के सदस्यों से बात करते हुए बाइडेन ने फोन पर कहा कि चुनाव से पीछे हटना जरूरी हो गया था।


    कमला हैरिस ही अब भविष्य
    बाइडेन ने कहा कि मुझे पता है कि आपको कल की यह खबर सुनकर झटका लगा होगा लेकिन यह सही था और जरूरी भी। मैं अब आप सभी का समर्थन उपराष्ट्रपति कमला के लिए मांगता हूं, इस चुनाव में उनका समर्थन कीजिए। इस समय वह सबसे बेहतर हैं। मैं उनके प्रचार के लिए जल्द ही मैदान में उतरूंगा और जो मैं उनके लिए कर सकता हूं वह सब करूंगा। बाइडेन ने अपने चुनाव न लड़ने के फैसले को सार्वजनिक करने के बाद ही कमला हैरिस को अपना समर्थन दे दिया था।

    इजरायल- हमास युद्ध रुकवाकर ही जाऊंगा
    बाइडेन अभी अगले राष्ट्रपति के चुनाव तक अमेरिका की सत्ता को संभालेंगे, ऐसे में बाइडेन ने कहा कि उनके पास सत्ता में जितना भी समय है उसमें वह लगातार युद्ध को रुकवाने का प्रयास करेंगे। बाइडेन ने कहा कि मैं इजरायल और हमास का संघर्ष रुकवाने के लिए इजरायल के नेताओं के साथ लगातार संपर्क में हूं। अपना कार्यकाल खत्म होने के पहले मैं यह जंग रुकवा दूंगा। यहीं सही समय है।

    अमेरिका के राष्ट्रपति बाइडेन ने रविवार को यह घोषणा कर दी थी कि वह अब इस चुनाव को नहीं लड़ेंगे। उनकी बढ़ती उम्र की वजह से लगातार उनकी कार्यक्षमता पर उनकी ही पार्टी के लोग सवाल खड़े कर रहे थे, जिसके बाद उनका इस चु्नाव से पीछे हटना लाजिमी सा लगने लगा था। रविवार को उन्होंने इस फैसले पर मुहर भी लगा दी। इसके साथ ही साथ उन्होंने डेमोक्रेटिक पार्टी के नए उम्मीदवार के रूप में कमला हैरिस के नाम का समर्थन भी कर दिया था।

    Share:

    रक्षा निर्यात में भारत रच रहा नए कीर्तिमान, इस साल बेच डाले करोड़ों के हथियार

    Tue Jul 23 , 2024
    नई दिल्‍ली (New Delhi) । भारत (India) का रक्षा सामग्री निर्माण (Defense Material Manufacturing) क्षेत्र लगातार आगे बढ़ रहा है। साल दर साल बढ़ते रक्षा सामग्री के निर्यात ने भारत की आर्थिक तरक्की में भी अपना योगदान दिया है। भारत ने साल 23-24 में अपने रक्षा निर्यात (Defence Exports) में एक नया कीर्तिमान बनाते हुए, […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved