• img-fluid

    Joe Biden ने दी मंजूरी, भारतीय वायु सेना को मिलेगा युद्धक विमान F-15EX

  • February 02, 2021

    नई दिल्ली। भारतीय वायुसेना को जल्‍द ही युद्धक विमान F-15EX मिलने वाला है, क्‍योंकि अमेरिका के राष्ट्रपति बनने के बाद जो बाइडेन (Joe Biden) ने भारत की ओर दोस्ती का हाथ बढ़ाया है और सबसे अत्याधुनिक युद्धक विमान एफ-15ईएक्स देने की मंजूरी दे दी है और भारतीय वायु सेना (Indian Air Force) को जल्द ही अमेरिका का सबसे अत्याधुनिक युद्धक विमान एफ-15ईएक्स मिल सकता है। यानी अब भारतीय वायुसेना को बोइंग से ये अत्याधुनिक विमान मिल पाएंगे, बस अब डील तय होनी बाकी है और अन्य कोई अड़चन सामने नहीं आएगी।

    बोइंग इंटरनेशनल सेल्स ऐंड इंडस्ट्रियल पार्टनरशिप्स की उपाध्यक्ष मारिया एच लैने ने इस बात की पुष्टि की। उन्होंने बताया, ‘भारत और अमेरिका (India-America) की सरकारों के बीच चर्चा हुई। दोनों देशों की वायु सेनाओं ने एफ-15 ईएक्स के बारे में सूचनाओं का आदान-प्रदान किया। उन्होंने आगे कहा, ‘अमेरिकी सरकार ने भारत को एफ-15ईएक्स विमान देने के हमारे लाइसेंस संबंधी अनुरोध को स्वीकार कर लिया है।



    बता दें कि, बोइंग द्वारा बनाए जाने वाले F-15 लड़ाकू विमान का लेटेस्ट वर्जन F-15EX है। मौजूदा वक्त में हवा से हवा में लड़ाई में ये सबसे बेहतर माना जाता है। इस नए लड़ाकू विमान में ओपन मिशन सिस्टम लगाया गया है, जो हवा में ही पूरा कंट्रोल करता है। साथ ही नया इलेक्ट्रोनिक वारफेयर सिस्टम इसमें लॉन्च किया गया है।

    Share:

    हवाएं बदलीं तो ठंड से मिली राहत

    Tue Feb 2 , 2021
    4-5 फरवरी को बारिश के साथ गिर सकते हैं ओले भोपाल। उत्तर की ओर से आ रहीं गलाव वाली हवा की दिशा बदलते ही ठंड से हल्की राहत मिल गई। करीब 48 घंटे बाद भोपाल समेत प्रदेश में कई स्थानों पर बादल छाने की उम्मीद है। ऐसे में अनेक इलाकों में हल्की बूंदाबांदी हो सकती […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved