वॉशिंगटन: राष्ट्रपति जो बाइडेन ने शुक्रवार को अपने 7वें ग्रैंड चाइल्ड को सार्वजनिक रूप से स्वीकार कर लिया. यह 4 वर्षीय बच्ची जो बाइडेन के बेटे हंटर बाइडेन की है. दरअसल, हंटर की यह बेटी 2018 में हंटर की महिला मित्र लुंडेन रॉबर्ट्स से जन्मी थी. राष्ट्रपति बाइडेन ने इसे अपना पारिवारिक मामला बताया है. उन्होंने एक बयान में कहा, ‘मेरा बेटा हंटर और लुंडेन एक ऐसे रिश्ते को बढ़ावा देने के लिए मिलकर काम कर रहे हैं, जो उनकी बेटी नेवी के सर्वोत्तम हित में है. जितना संभव हो सके उसकी गोपनीयता सुरक्षित रखी जाए.’
जो बाइडेन ने कहा, ‘मैं और जिल केवल यही चाहते हैं कि हमारे सभी पोते-पोतियों के लिए सब अच्छा हो.’ राष्ट्रपति के बेटे हंटर ने 2021 में लुंडेन के साथ हुई मुलाकात के बारे में लिखा. उन्होंने लिखा, ‘मुझे हमारी मुलाकात के बारे में इतना याद नहीं है. इस तरह मेरा किसी के साथ बहुत कम संबंध था. यह एक गड़बड़ी थी, लेकिन यह एक ऐसी गड़बड़ी है जिसकी मैंने ज़िम्मेदारी ली है. यह तब हुआ जब मैं क्रैक कोकीन सहित शराब और नशीली दवाओं की लत में था.’ हंटर बाइडेन के 4 अन्य बच्चे हैं.
उनका एक बेटा है ब्यू, जिसका जन्म उनकी पत्नी मेलिसा कोहेन से 2020 में हुआ था. ब्यू का नाम राष्ट्रपति जो बाइडेन के दिवंगत बेटे के नाम पर रखा गया था, जिनकी 2015 में कैंसर से मृत्यु हो गई थी. जो बाइडेन के पोते-पोतियों ने उनके राष्ट्रपति पद पर आसीन होने में एक विशिष्ट भूमिका निभाई है. वे अक्सर राष्ट्रपति बाइडेन या प्रथम महिला जिल के साथ यात्राओं पर जाते हैं और व्हाइट हाउस का नियमित दौरा करते हैं. राष्ट्रपति जो बाइडेन ने 2020 में कहा था कि तत्कालीन राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के खिलाफ चुनाव लड़ने के लिए उन्हें मनाने का श्रेय उनके पोते-पोतियों को जाता है.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved