इंदौर, विकाससिंह राठौर। इंदौर से जोधपुर के बीच सफर करने वाले यात्रियों के लिए अच्छी खबर है। इंडिगो एयरलाइंस इंदौर से जोधपुर के बीच एक बार फिर अपनी सीधी उड़ान शुरू करने जा रही है। यह उड़ान 8 सितंबर से शुरू होगी। कंपनी ने 27 मार्च से इस उड़ान को बंद कर दिया था, जिसके कारण यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था।
इंडिगो एयरलाइंस ने कल ही इंदौर से जोधपुर के बीच 8 सितंबर से रोजाना उड़ान शुरू करने की घोषणा की है। ट्रेवल एजेंट एसोसिएशन ऑफ इंडिया के प्रदेश अध्यक्ष हेमेंद्रसिंह जादौन ने बताया कि कंपनी ने इस उड़ान की घोषणा के साथ ही इसकी बुकिंग भी शुरू कर दी है। यह उड़ान इंदौर और जोधपुर से रोजाना संचालित होगी। कंपनी ने वर्तमान में लागू समर शेड्यूल के आधार पर फ्लाइट की बुकिंग 29 अक्टूबर तक के लिए ही खोली है, लेकिन कंपनी की योजना है कि इसे आगे भी जारी रखा जाएगा। इससे इंदौर से जोधपुर के बीच सफर करने वाले यात्रियों को काफी सुविधा मिल सकेगी।
राजस्थान के लिए तीसरी उड़ान
इंदौर से अभी राजस्थान के दो शहरों के लिए उड़ानों का संचालन हो रहा है। इंदौर से जयपुर मार्ग पर इंडिगो द्वारा ही उड़ान संचालित की जा रही है। वहीं स्टार एयर द्वारा अजमेर के पास किशनगढ़ के लिए भी सीधी उड़ान संचालित की जा रही है। अब जोधपुर उड़ान के शुरू होने से यह इंदौर से राजस्थान के लिए तीसरी फ्लाइट होगी।
बंद मार्गों पर नई उड़ानों की उम्मीद
जादौन ने बताया कि जोधपुर उड़ान के शुरू होने के साथ ही यात्रियों में बंद मार्गों पर फिर से उड़ानें शुरू होने की उम्मीद बढ़ गई है। 27 मार्च से इंडिगो ने जोधपुर के साथ ही सूरत की उड़ान को भी बंद किया था। वहीं इससे कुछ समय पहले इंदौर से अमृतसर के लिए उड़ान को एयर इंडिया ने बंद कर दिया था। यात्री इन दोनों ही मार्गों के साथ ही दक्षिण और पूर्वोत्तर राज्यों के लिए भी नई उड़ानों की मांग कर रहे हैं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved