• img-fluid

    जोधपुर से इन्दौर आई छुकछुक ट्रेन

  • June 03, 2023

    – आकर्षक रेल इंजन के साथ तीन बोगी रहेगी

    – 36 बच्चे बैठ सकेंगे, 50 रु. से कम रहेगा टिकट

    इन्दौर। आखिरकार अब नेहरू पार्क में बच्चों की छुकछुक ट्रेन एक सप्ताह बाद पटरियों पर दौडऩे लगेगी। कल रात जोधपुर से रेल का इंजन और बोगियां विशालकाय ट्राले में नेहरू पार्क लाई गईं। तीन बोगी में 36 बच्चे ट्रेन का लुत्फ उठा सकेंगे। हालांकि अभी तक टिकट दर तय नहीं हुई है, लेकिन 50 रुपए से कम इसे रखे जाने के निर्देश हैं। [relpsot]

    नेहरू पार्क में पिछले कई दिनों से सौंदर्यीकरण के साथ-साथ बच्चों की रेल के लिए पटरियां बिछाने का काम बड़े पैमाने पर चल रहा था। कई हिस्सों में गलत पटरियां बिछाई जाने के कारण विशेषज्ञों ने इस पर आपत्ति ली थी। अधिकारियों को पटरियां फिर से नए सिरे से लगाए जाने के निर्देश दिए थे। अधिकारियों के मुताबिक इसी के चलते ट्रेन शुरू करने में करीब एक माह का समय और लग गया, अन्यथा ट्रेन शुरू कर दी जाती। इस कार्य के लिए स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के अधिकारियों ने जोधपुर की कंपनी शंकरलाल कासट को इसका ठेका दिया था और कंपनी ही जोधपुर से रेल का इंजन और बोगियां तैयार कराकर यहां लाई है। बीती रात बड़े ट्राले में ट्रेन का इंजन और बोगियां लाए जाने के बाद अब एक सप्ताह तक उनका ट्रायल होगा, ताकि यह देखा जा सके कि कोई अन्य दिक्कतें तो नहीं आ रही हैं। एक सप्ताह बाद इसे शुरू करने की तैयारी है। ठेका लेने वाली कंपनी को निर्देश दिए गए हैं कि इसका शुल्क 50 रुपए से अधिक ना रखा जाए। हालांकि अभी कंपनी ने शुल्क तय नहीं किया है।

    Share:

    अब सप्ताह में तीन दिन चलेगी इंदौर-भिवानी स्पेशल ट्रेन

    Sat Jun 3 , 2023
    ट्रेन को मिल रहे अच्छे ट्रैफिक के मद्देनजर लिया फैसला इंदौर। पश्चिम रेलवे इंदौर-भिवानी-इंदौर के बीच चलने वाली स्पेशल ट्रेन (Special Train) को अब सप्ताह में दो के बजाय तीन दिन चलाने का फैसला किया है। ट्रेन को अच्छा ट्रैफिक मिल रहा है और इसकी सभी श्रेणियों में वेटिंग मिल रही है, जिससे इस ट्रेन […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved