जोधपुर: भारतीय रेलवे विकास में क्रांति देखने को मिल रही है. रेल में यात्रा करने वाले यात्रियों की संपूर्ण सुविधाओं का ध्यान दिया जा रहा है. इसी के साथ ही रेलवे की संपत्ति को नुकसान और राजस्व की हानि पहुंचाने वालों पर भी लगातार कार्रवाई की जा रही है. जोधपुर (Jodhpur) रेल मंडल में चलाए गए सघन अभियान में टिकट चेकिंग स्टाफ ने बिना टिकट यात्रियों से पहले महीने एक करोड 10 लाख और दूसरे महीने एक करोड़ 5 लाख का राजस्व वसूल किया है.
सीनियर डीसीएम विकास खेड़ा ने बताया कि जोधपुर रेल मंडल के डीआरएम पंकज कुमार सिंह के निर्देश पर सघन अभियान चलाया गया, जिसमें बेटिकट यात्रियों की जांच की गई. इस अभियान के दौरान जून महीने में बिना टिकट यात्रा, अनियमित यात्रा और बिना बुक किए सामान के साथ यात्रा करने वालों सहित कुल 24,308 मामले सामने आए हैं. जिन पर कार्रवाई की गई है. रेलवे विभाग ने ऐसे यात्रियों से एक करोड़ 5 लाख 73 हजार 121 रुपये का राजस्व इकट्ठा किया है.
रेल विभाग ने बिना टिकट यात्रा करने वाले यात्रियों को लेकर चलाए गए अभियान में टिकट चेकिंग स्टाफ को अलग-अलग टीमों में बांटकर औचक निरीक्षण करने के निर्देश दिए. टिकट चेकिंग स्टाफ को अलग-अलग रेल, रेलवे स्टेशन और प्लेटफार्म पर टिकट जांच के लिए तैनात किया गया. मई और जून में समर वेकेशन होने के कारण रेलवे को ट्रेनों में आम दिनों की तुलना से ज्यादा ट्रैफिक देखने को मिला. जोधपुर रेल मंडल में जून में टिकट जांच के दौरान बिना टिकट यात्रा करने वाले 15,538 मामलों में कार्यवाई की गई.
इन मामलों में यात्रियों से किराया और जुर्माना सहित 68.33 लाख वसूल किए गए. अनियमित यात्रा के 7500 मामलों में कार्यवाई करते हुए 36.94 लाख और बिना बुकिंग लगेज के 11 मामलों में कार्यवाई करते हुए 9500 रुपये वसूले गए. यही नहीं इस अभियान के तहत ट्रेनों और प्लेटफार्म पर कचरा गंदगी फैलाने वाले और धूम्रपान करते पकड़े गए 66 यात्रियों से 13300 रुपये का जुर्माना वसूल किया गया.
सीनियर डीसीएम विकास खेड़ा ने बताया कि सभी रेल खंडों पर सघन टिकट चेकिंग अभियान के दौरान छोटे स्टेशन पर यात्रा करने वाले यात्री बिना टिकट यात्रा करते ज्यादा देखे गए हैं. जोधपुर रेल मंडल स्टेशन जैसे- लुणी, समदड़ी, बालोतरा, बाड़मेर, पाली, जैसलमेर, फलोदी, मेड़ता रोड, नागौर, बीकानेर, डेगाना, रतनगढ़ और फुलेरा जंक्शन में इस अभियान के तहत सघन टिकट चेकिंग की गई. इस दौरान जोधपुर रेल मंडल ने एक करोड़ से भी अधिक राजस्व वसूल किया है.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved