जोधपुर । राजस्थान (Rajasthan) के जोधपुर जिले (Jodhpur district) के मंडोर इलाके में होली (Holi) की दिन केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत (Union Minister Gajendra Singh Shekhawat) के काफिले की रिजर्व कार पर हमला (Attack on convoy) किए जाने की घटना सामने आई है। हमले में उनकी कार का शीशा टूट गया। यह घटना रावजी की गैर कार्यक्रम के दौरान हुई। गनीमत रही कि जिस वक्त यह हमला हुआ उस वक्त शेखावत कार के अंदर नहीं थे। हालांकि, घटना के बाद जोधपुर पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठ रहे हैं।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत शुक्रवार को होली के दिन शाम को जोधपुर जिले में मंडोर के पारंपरिक राव जी गैर मेले में शामिल होने के लिए पहुंचे थे। इस दौरान किसी अज्ञात शख्स ने उनके काफिले में शामिल रिजर्व कार पर डंडे से वारकर शीशा फोड़ दिया। हालांकि, घटना में किसी को कोई चोट नहीं आई है। बताया जा रहा है कि घटना के बाद केंद्रीय मंत्री की सुरक्षा और बढ़ा दी गई है।
शेखावत के काफिले की कार पर हमले के बाद जोधपुर पुलिस अलर्ट
जानकारी के अनुसार, अज्ञात आरोपी ने डंडा मारकर उनकी सरकारी गाड़ी का सामने वाला कांच तोड़ दिया। हालांकि, कांच पूरी तरह से टूटकर अलग नहीं हुआ, लेकिन जहां पर डंडा लगा, वहां शीशा क्षतिग्रस्त हो गया है। पुलिस इस मामले की जांच में जुटी है। शेखावत के काफिले की कार पर हमले के बाद जोधपुर पुलिस अलर्ट है। पुलिस घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालकर हमलावर की पहचान करने की कोशिश की जा रही है। इस हमले को सुरक्षा में बड़ी चूक के रूप में देखा जा रहा है।
दरअसल मंत्रियों और वीवीआईपी लोगों काफिले में एक रिजर्व कार भी होती है। यात्रा के दौरान यदि गाड़ी में कोई हादसा हो जाए या खराबी आ जाए तो वह उस रिजर्व कार में ही सफर करते हैं।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved