img-fluid

एप्पल के सैकड़ों कर्मचारियों की नौकरी पर मंडराया खतरा! कंपनी के इस फैसले ने बढ़ाई टेंशन

January 14, 2024

नई दिल्ली: नए साल की शुरुआत के साथ ही टेक कंपनियों में काम करने वाले लोगों की नौकरी पर तलवार लटकने लगी है. गूगल के बाद अब एप्पल ने भी बड़े पैमाने पर बदलाव का प्लान बनाया है, जिसका असर कर्मचारियों की नौकरी पर पड़ने वाला है. ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के अनुसार एप्पल ने Siri के लिए काम करने वाली AI टीम को बंद करने का फैसला किया है. ऐसे में इसमें काम करने वाले एंप्लाइज पर छंटनी की तलवार लटकने लगी है. इस टीम में फिलहाल 121 एंप्लाइज काम कर रहे हैं. कंपनी ने San Diego की टीम को टेक्सास की टीम के साथ मर्ज करने का आदेश दिया है.

San Diego आधारित AI टीम को बंद करने के फैसले के बाद एप्पल ने कर्मचारियों को Austin जाने का विकल्प दिया है. अगर कर्मचारी ऐसा करने से मना करते हैं तो कंपनी उन्हें नौकरी से निकाल देगी. एंप्लाइज को इसके लिए फरवरी 2024 तक का वक्त दिया गया है. जो लोग रिलोकेशन के लिए मना करेंगे, उन्हें 26 अप्रैल के बाद कंपनी से बाहर का रास्ता दिखा दिया जाएगा. इस AI टीम का ऑफिस अमेरिका के अलावा भारत, चीन, स्पेन, आयरलैंड और स्पेन में भी मौजूद है.


ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के अनुसार एप्पल ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया है कि कंपनी ने डेटा ऑपरेशन टीम को रिलोकेशन के बारे में बता दिया है. सभी लोगों को Austin रिलोकेट करने को कहा गया है, जहां पहले से ही इस टीम के अधिकतर मेंबर्स काम कर रहे हैं. कंपनी के इस फैसले से ये आशंका जताई जा रही है कि आने वाले समय में कई कर्मचारी कंपनी छोड़ सकते हैं. सितंबर 2023 तक एप्पल में काम करने वाले कुल कर्मचारियों की संख्या 161,000 थी. कंपनी ने दावा किया है कि विपरीत परिस्थितियों के बाद भी उसने बेहद कम छंटनी की है.

एप्पल से पहले गूगल ने भी बड़े पैमाने पर छंटनी का प्लान बनाया है. कंपनी ने साल 2024 में हार्डवेयर (Hardware), कोर इंजीनियरिंग (Core Engineering) और गूगल असिस्टेंट (Google Assistant) टीम में छंटनी कर रही है. इसके साथ ही गूगल के वॉयस-एक्टिवेटेड गूगल असिस्टेंट सॉफ्टवेयर टीम में काम करने वालों को भी नौकरी से निकाला जा रहा है.

Share:

MP में किसानों को महंगी मिलेगी बिजली! कीमत बढ़ाने की तैयारी के बीच उपभोक्ता मार्गदर्शक मंच ने सौंपी शिकायत

Sun Jan 14 , 2024
भोपाल: मध्य प्रदेश में किसानों को मिलने वाली बिजली महंगी करने की तैयारी है. वित्तीय वर्ष 2024 -25 के लिए मध्य प्रदेश पावर मैनेजमेंट कंपनी द्वारा पेश की गई टैरिफ याचिकाओं में किसानों को दी जाने वाली बिजली के दाम बढ़ाने की मांग की गई है. इस पर अब लगातार आपत्तियां दर्ज हो रही हैं. […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved