इंदौर: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के इंदौर शहर (Indore City) से रोजगार (Employment) को लेकर अच्छी खबर है. 400 से ज्यादा युवाओं (Youth) को आने वाले 20 नवंबर को रोजगार मिलने वाला है. इंदौर के कलेक्टर आशीष सिंह (Collector Ashish Singh) ने 20 नवंबर को रोजगार मेला लगाने के दिशा-निर्देश दिए हैं. इस रोजगार मेला को औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था (Industrial Training Institute) और रोजगार कार्यालय के अधिकारियों के माध्यम से आयोजित किया जा रहा है.
इंदौर जिले के बेरोजगार युवाओं को कलेक्टर के निर्देशन में निजी क्षेत्र की प्रतिष्ठित कंपनियों में नौकरी दिलाने के लिए रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है. इसी को ध्यान में रखते हुए जिला रोजगार कार्यालय और आईटीआई मिलकर 20 नवंबर 2024, बुधवार को औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था नन्दानगर में रोजगार मेले को आयोजित किया गया है. ये रोजगार मेला सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक आयोजित किया जाएगा. जिला रोजगार कार्यालय उप संचालक पी.एस. मण्डलोई ने कहा कि इस रोजगार मेले के माध्यम से बेरोजगार युवाओं को रोजगार के बेहतर अवसर प्राप्त होने के साथ ही उनमें व्यापार को शुरू करने की क्षमता भी विकसित होगी.
रोजगार मेले की सबसे खास बात ये है कि इसमें कंपनियों के प्रतिनिधियों की ओर से प्रत्यक्ष तौर पर इंटरव्यू के माध्यम से लोगों को चुना जाएगा. रोजगार मेले में शामिल होने वाले आवेदको की उम्र 18 साल से लेकर 40 साल के बीच में होनी चाहिए. इसके साथ ही शिक्षा हाई स्कूल से लेकर स्नातकोर किसी भी विषय में पास होना जरूरी है. इसके साथ ही तकनीकी योग्यता जैसे आईटीआई पास अभ्यर्थी भी अपनी योग्यतानुसार रोजगार के लिए आवेदन दे सकते हैं. रोजगार मेले में शामिल होने वाले आवेदक अपनी समस्त शैक्षिणक योग्यता अनुसार प्रमाण पत्रों, बॉयोडेटा की प्रतियों और अन्य सभी आवश्यक प्रमाण पत्र की प्रतियां भी साथ ले जाए.
आशीष सिंह ने कहा तकनीकी रूप से कुशल युवाओं के रोजगार के लिए ये मौका बेहद महत्वपूर्ण है, जिसमें कई तरह की कंपनियां भाग ले रही है. रोजगार मेला में शामिल होने वाली कंपनियों में मोजेक वर्क स्कील, जस्ट डायल, श्याम मोटर, बालाजी सुरक्षा, पटेल मोटर, डी.डी. इंडस्ट्रीज, फार्मा ग्रोथ, मेडप्लस दीप्ति इंटरप्राइजेज, डी एंड एच सेचरौन समेत कई कंपनियां शामिल है. इनमें 400 से ज्यादा अलग-अलग पोस्ट जिसमें सेल्स एग्जीक्यूटिव, टेलीकॉलर, मशीन ऑपरेटर, पैकिंग, सेल्स, टीम लीडर, ड्राइवर, बैंक ऑफिस वर्क, हेल्पर, इलेक्ट्रीशियन, फिटर वेल्डर पदों पर भर्ती की जा रही है.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved