• img-fluid

    कल से हर हफ्ते रोजगार मेला

  • September 03, 2024

    • पीथमपुर और सांवेर रोड के उद्योगों को चाहिए ढाई हजार एक्सपर्ट

    इंदौर (Indore)। आईटीआई पास और ग्रेजुएट बेरोजगारों के लिए आईटीआई नंदानगर में कल से लगभग हर हफ्ते रोजगार मेले का आयोजन किया जाएगा। आईटीआई पास स्टूडेंट्स के लिए कल से दो दिन लगातार, यानी 4 और 5 सितंबर को जहां मेले लगेंगे, वहीं 10 सितंबर को प्लेसमेंट ड्राइव, यानी रोजगार मेला लगेगा। इसके बाद नेशनल अप्रेंटिसिव प्रमोशनल स्कीम के अंतर्गत प्रधानमंत्री नेशनल अप्रेंटिस प्लेसमेंट ड्राइव का 20 सितंबर को आयोजन किया जाएगा।


    आईटीआई के अधिकारियों के अनुसार इस सितंबर माह में आईटीआई में पढऩे वाले स्टूडेंटस की परीक्षाओं के परिणाम आ चुके हैं, इसलिए इस माह पीथमपुर और सांवेर रोड इंडस्ट्रियल एरिया की कई कंपनी अथवा इंडस्ट्रीज उनके यहां खाली पड़ी जॉब के लिए नंदा नगर आईटीआई में प्लेसमेंट ड्राइव प्रोग्राम, यानी रोजगार मेले में आईटीआई होल्डर स्टूडेंट्स का इंटरव्यू लेकर अपने यहां के लिए चयन करती हैं। 4 सितंबर को आइशर, 5 को अपालटो इलेक्ट्रॉनिक्स, एशियाटिक ट्रेडर्स, 10 सितंबर को कमिंस सहित कई लगभग 10 कंपनियां बेरोजगारों का रोजगार के लिए चयन करेंगी। इस तरह सितंबर माह में लगभग हर हफ्ते प्लेसमेंट ड्राइव, यानी रोजगार मेले का आयोजन होगा।

    Share:

    खजराना गणेश मंदिर की सडक़ सुधरेगी, चलित दर्शन होंगे

    Tue Sep 3 , 2024
    10 दिवसीय उत्सव की तैयारियां शुरू, 30 रसोइये जुटे सवा लाख लड्डू बनाने में इंदौर (Indore)। खजराना गणेश मंदिर (Khajrana Ganesh Temple) में 10 दिवसीय उत्सव की तैयारियां जोर-शोर से शुरू हो गई है। पहुंच मार्ग को भी नगर निगम द्वारा सुधारा जा रहा है। जितने भी गड्ढे हैं उनका पेंचवर्क होगा। वहीं सवा लाभ […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved