• img-fluid

    JMM विधायकों को टूटने से बचाने हैदराबाद के लग्‍जरी होटल में शिफ्ट

  • February 03, 2024

    रांची (Ranchi)। राजभवन में चम्पाई सोरेन के मुख्यमंत्री (Chief Minister of Champai Soren) पद की शपथ लेने के बाद सत्ता पक्ष के सभी विधायक रांची सर्किट हाउस (MLA Ranchi Circuit House) से चार्टर्ड फ्लाइट के जरिए तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद भेज दिये गये। विधायकों को टूटने से बचाने के लिए उन्हें हैदराबाद शिफ्ट किया गया है। अब सभी विधायक फ्लोर टेस्ट के दिन रांची पहुंचेंगे।



    महागठबंधन दलों के विधायक हैदराबाद एयरपोर्ट से दो एसी बसों से रिसोर्ट पहुंचे। इनके लिए समीरपेट के लिओनी रिसोर्ट में ठहरने की व्यवस्था की गयी है। ये पांच फरवरी की सुबह सात बजे तक वहां ठहरेंगे। स्पेशल फ्लाइट से ये पांच फरवरी की सुबह हैदराबाद से रांची के लिए रवाना होंगे। तेलंगाना कांग्रेस ने हर चार विधायक पर एक केयरटेकर की नियुक्ति की है। दीपा दासमुंशी व मंत्री पोन्नम प्रभाकर को इनकी सुविधाओं का ख्याल रखने के लिए कहा गया है।

    पुलिस ने रिसॉर्ट की ओर जाने वाले संपर्क मार्गों पर अवरोधक लगा दिए हैं और इसमें प्रवेश प्रतिबंधित कर दिया गया है! पुलिस ने बताया कि नियमित सुरक्षा व्यवस्था के तहत पुलिसकर्मियों को वहां तैनात किया गया है!

    उल्लेखनीय है कि महागठबंधन के विधायक गुरुवार को भी रांची से हैदराबाद रवाना होने के लिए बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पहुंचे थे लेकिन मौसम खराब होने के कारण हैदराबाद की उड़ान रद्द हो गयी और सभी विधायक वापस सर्किट हाउस लौट आए थे।

    Share:

    राहुल गांधी की न्याय यात्रा में शामिल एंबुलेंस ने पुलिस अधिकारी की कार को मारी टक्कर

    Sat Feb 3 , 2024
    कोलकाता (Kolkata)। कांग्रेस नेता राहुल गांधी  (Congress leader Rahul Gandhi) की ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ (Rahul Gandhi Nyay Yatra) में सड़क दुर्घटना की जानकारी मिली है. राहुल के काफिले में शामिल एक एंबुलेंस ने कथित तौर पर एक वरिष्ठ जिला पुलिस अधिकारी की कार को टक्कर मार दी. ये हादसा पश्चिम बंगाल के बीरभूम जिले […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    बुधवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved