• img-fluid

    झारखंड को हर तरह से लूट रहे हैं जेएमएम और कांग्रेस – प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

  • May 28, 2024


    दुमका । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने कहा कि जेएमएम और कांग्रेस (JMM and Congress) झारखंड (Jharkhand) को हर तरह से लूट रहे हैं (Are Looting in every way) । झारखंड के दुमका में एक जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “4 जून के बाद भ्रष्टाचारियों पर कार्रवाई और तेज होगी, ये मोदी की गारंटी है।


    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा जेएमएम और कांग्रेस वालों के यहां नोटों के पहाड़ पकड़े जा रहे हैं। आप जानते हैं, ये पैसा कहां से आ रहा है? ये पैसा आ रहा है शराब के घोटाले से, ये पैसा आ रहा है करोड़ों रुपयों के टेंडर के घोटाले से, ये पैसा आ रहा है खान-खनिज-खनन घोटाले से। इन लोगों ने जमीनें हड़पने के लिए अपने माता-पिता का नाम बदल दिया। अब गरीबों और आदिवासियों की जमीन पर कब्जा किया जा रहा है। इन लोगों ने तो सेना की जमीन को भी लूट लिया। आपको झारखंड को इन लोगों से मुक्ति दिलानी ही होगी।

    नरेंद्र मोदी ने कहा जेएमएम और कांग्रेस झारखंड को हर तरह से लूट रहे हैं। यहां इतने खूबसूरत पहाड़ है, लेकिन झारखंड की चर्चा नोटों के पहाड़ के लिए हो रही है। जेएमएम, कांग्रेस, राजद खुले आम बेशर्मी के साथ धमकी दे रहे हैं, वो कहते हैं कि मोदी को हटाना है, वे ऐसा क्यों कह रहे है? ताकि फिर से उनको घोटाले करने का मौका मिल सके। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “2014 में आपने मोदी को आशीर्वाद दिया था तब पूरा देश कांग्रेस के कुशासन से तंग आ चुका था। आप याद करें 2014 में मोदी के आने से पहले रोज-रोज घोटाले होते थे। कांग्रेस गरीबों के नाम पर पैसे लूटती थी। मोदी ने वो सब बंद कर दिया। जनता का पैसा आज जनता के हित में इस्तेमाल हो रहा है।

    उन्होंने कहा कि झारखंड ही पहला राज्य है, जहां से लव जिहाद शुरू हुआ। यह शब्द झारखंड वालों ने दिया है। अंग्रेजों के समय से दो सौ सालों से देश में रविवार को छुट्टी हुआ करती है। इसका जुड़ाव ईसाई समाज से है, लेकिन इन लोगों ने संथाल परगना के एक जिले में रविवार के बदले शुक्रवार की छुट्टी लागू करा दी। मतलब, पहले हिंदुओं से झगड़ा अब ईसाइयों से झगड़ा। यह इनकी सांप्रदायिक राजनीति का खतरनाक उदाहरण है। मोदी इनका नफरती प्रोपेगेंडा फेल करके रहेगा।

    पीएम मोदी ने कहा कि झारखंड में एक बड़ा संकट घुसपैठियों का हो गया है। हमारा संथाल परगना तो घुसपैठियों की बड़ी चुनौती से जूझ रहा है। इसका परिणाम क्या हो रहा है? कई इलाकों में घुसपैठियों की संख्या बढ़ रही है और आदिवासियों की संख्या घट रही है। घुसपैठियों के कारण यहां की बेटियों की जिंदगी खतरे में है। वे आदिवासियों की जमीनों पर कब्जा कर रहे हैं। 50-50 टुकड़े करके बेटियों की हत्या हो रही है। किसी को आग में झोंक दिया जा रहा है तो किसी की जुबान खींच ली जा रही है। उन्होंने कहा कि आदिवासी बेटियों को निशाना बनाने वालों को यहां की जेएमएम सरकार पाल-पोस रही है। इंडी गठबंधन पर हमला बोलते हुए उन्होंने कहा कि इनका फार्मूला है कि घोर सांप्रदायिक राजनीति करो, तुष्टीकरण करो, अलगाववादियों को संरक्षण दो।

    Share:

    4 जून को नरेंद्र मोदी सरकार का सफाया होगा - राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव

    Tue May 28 , 2024
    पटना । राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव (RJD President Lalu Prasad Yadav) ने कहा कि 4 जून को (On June 4) नरेंद्र मोदी सरकार (Narendra Modi Government) का सफाया होगा (Will be wiped out) । लोकसभा चुनाव 2024 के अंतिम और सातवें चरण का मतदान एक जून को होने वाला है। इसे लेकर सभी दलों […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    मंगलवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved