• img-fluid

    J&K: दूसरे चरण की 26 सीटों पर वोटिंग कल, EVM में कैद होगी 239 उम्मीदवारों की किस्मत

  • September 24, 2024

    जम्मू। जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) में दूसरे चरण (Second phase) की 26 विधानसभा सीटों ((26 assembly seats) पर प्रचार थम गया है। कश्मीर के तीन जिलों गांदरबल, श्रीनगर और बडगाम की 15 और जम्मू के तीन जिले राजौरी, रियासी व पुंछ की 11 सीटों पर 25 सितंबर को मतदान होना है।

    दूसरे दौर में केंद्र शासित प्रदेश की 26 सीटों पर कुल 239 उम्मीदवार चुनावी मैदान (239 candidates Electoral fray) में ताल ठोक रहे हैं। दूसरे चरण में जम्मू क्षेत्र के रियासी, राजोरी और पुंछ जिले के साथ-साथ कश्मीर घाटी के श्रीनगर और बडगाम जिले में वोटिंग होनी है।


    विधानसभा चुनाव (Assembly Elections) के पहले चरण में 61.38% मतदान हुआ। इसके मुताबिक, पुरुष मतदान 63.75%, महिला मतदान 58.96%, थर्डजेंडर मतदान 40% रहा।

    35 हजार कश्मीरी पंडितों ने डाले वोट
    पहले चरण में देश के अलग-अलग राज्यों में रहने वाले 35 हजार से ज्यादा कश्मीरी पंडितों ने भी मताधिकार का उपयोग किया। विस्थापित पंडितों के लिए 24 विशेष बूथ बनाए गए थे। इनमें जम्मू में 19, दिल्ली में 4 और उधमपुर में एक बूथ बनाया था। उल्लेखनीय है, अनुच्छेद 370 को निरस्त करने व तत्कालीन राज्य को दो केंद्रशासित प्रदेशों में बांटने के बाद से जम्मू-कश्मीर में यह पहला विधानसभा चुनाव है।

    किश्तवाड़ ने बाजी मारी…80% मतदान
    केंद्रशासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर में नापाक इरादों और हिंसा को दरकिनार कर अवाम ने शांति, सौहार्द और सद्भावना के लिए छिटपुट घटनाओं को छोड़कर शांतिपूर्वक बंपर मतदान किया। किश्तवाड़ जिले की तीन विधानसभा सीटों पर मतदाताओं ने सर्वािधक उत्साह दिखाया और रिकॉर्ड (80.14%) मतदान किया। यहां सुबह से ही मतदान केंद्रों पर लंबी कतारें लग गई थीं।

    पुलवामा जिले की चार सीटों पर सबसे कम (46.65%) मतदान हुआ। हालांकि, इसके बावजूद यहां मतदान का पिछले सात चुनाव का रिकॉर्ड टूट गया। अनंतनाग की सात सीटों पर 57.84 % मतदान हुआ। डोडा जिले में तीन सीटों पर 71.34%, कुलगाम में तीन सीटों पर 62.46%, रामबन में दो सीटों पर 70.55%, शोपियां में दो सीटों पर 55.96% मतदान हुआ है। कश्मीर के चार जिलों में 2014 की तुलना में 2.50% की वृद्धि हुई तो जम्मू संभाग में 0.35% कम मत पड़े। खास यह रहा कि कश्मीर में जमात के प्रभाव वाले पुलवामा, शोपियां व कुलगाम जिले में मतदान प्रतिशत बढ़ा है, जबकि पीडीपी के गढ़ अनंतनाग में मत प्रतिशत गिरा है।

    Share:

    महाराष्ट्र : धनगर जनजाति आरक्षण के लिए सड़कों पर उतरी, भेड़-बकरियों के साथ नेशनल हाइवे किया जाम

    Tue Sep 24 , 2024
    मुंबई । महाराष्ट्र (Maharashtra) के पंढरपुर, लातूर, नेवासा में धनगर जनजाति (Dhangar Tribe) के लोग भूख हड़ताल (Hunger strike) पर बैठे हैं. इनके समर्थन में पूरे राज्य में आंदोलन चल रहा है. सोमवार को बीड जिले के विभिन्न स्थानों पर धनगर समाज (dhangar community) की ओर से सड़क आंदोलन किया गया. धनगर समाज ने आरक्षण […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    बुधवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved