• img-fluid

    J&K: बारामूला में अग्निवीर भर्ती रैली को निशाना बनाने आए दो आतंकी ढेर

  • October 01, 2022

    श्रीनगर। सेना की अग्निवीर भर्ती रैली (Agniveer Recruitment Rally) को निशाना बनाने की साजिश रच रहे दो आतंकियों (two terrorists) को सुरक्षाबलों (security forces) ने मार गिराया है। जैश ए मोहम्मद (Jaish e Mohammed) से जुड़े दोनों स्थानीय दहशतगर्दों को जवानों ने शुक्रवार को जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir’s ) के बारामूला जिले में मुठभेड़ (Encounter in Baramulla district) में ढेर कर दिया। बारामूला के सीनियर पुलिस कमीश्नर रईस भट ने कहा कि खुफिया एजेंसियों से आतंकवादियों के छिपे होने की सूचना मिली थी, जिसके बाद सुरक्षाबलों ने पट्टन के येदिपोरा इलाके में तलाशी और घेराबंदी अभियान चलाया।


    एसएसपी ने कहा, ‘तलाशी के दौरान आतंकवादियों ने गोली चलाना शुरू कर दिया और मुठभेड़ शुरू हो गई। अभियान लंबा चला और सुबह तक दो आतंकवादियों को मार गिराया गया। आतंकवादी सेना की अग्निवीर भर्ती रैली को निशाना बनाने की साजिश रच रहे थे, जिसका गुरुवार को पट्टन के हैदरबेग में समापन हुआ।’

    हथियार और गोला-बारूद बरामद
    पुलिस अधिकारी ने कहा, ‘सूचना मिली थी कि आतंकवादी सेना की अग्निवीर रैली को निशाना बनाने के लिए आए थे। मुख्यधारा से जुड़ने की इच्छा रखने वाले युवाओं को बहकाने और रैली को असफल करने की साजिश रच रहे थे। लेकिन हमने उनकी साजिश विफल कर दी। सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ स्थल से एक एकेएस-74यू राइफल, तीन मैगजीन, एक पिस्तौल, पिस्तौल की एक मैगजीन और दो गोलियां बरामद की हैं।’

    तलाशी अभियान जारी
    भट ने कहा कि मारे गए आतंकवादियों की पहचान की जा रही है। हालांकि, कश्मीर के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (एडीजीपी) विजय कुमार ने कहा कि मारे गए आतंकवादी जैश ए मोहम्मद आतंकी संगठन के थे। उन्होंने ट्वीट किया, ‘एक और आतंकवादी मारा गया (कुल दो मारे जा चुके हैं। ये दोनों आतंकवादी जैश से नाता रखते थे। तलाश अभियान अब भी जारी है।’

    Share:

    भारत ने चीन के इस प्लान को किया बुरी तरह से फेल, ड्रैगन को वापस खींचने पड़े कदम

    Sat Oct 1 , 2022
    नई दिल्‍ली । भारत (India) ने चीन (China) को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपने कदम वापस खींचने पर मजबूर किया है. भारत ने चीन के एक प्लान को बुरी तरह से फेल कर दिया है. भारत के इस कदम की कई देश तारीफ भी कर रहे हैं. तारीफ करने वाले देशों में खासतौर पर ऑस्ट्रेलिया (Australia), […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    बुधवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved