श्रीनगर (Srinagar)। जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) के राजौरी जिले (Rajouri district) में सोमवार रात आतंकवादियों (Terrorists.) ने एक व्यक्ति रजाक की गोली मारकर हत्या कर दी. यह घटना तब हुई जब मृतक अब्दुला रजाक, थानामंडी पुलिस स्टेशन क्षेत्र में अपने गांव कुंडा टॉप में एक मस्जिद से बाहर आया. पुलिस अधिकारियों ने सूचना देते हुए बताया कि रजाक का भाई प्रादेशिक सेना में सिपाही है. मामले के बाद इलाके में सुरक्षा (Security increased area.) बढ़ा दी गई है और इलाके की घेराबंदी कर दी गई है।
पीटीआई के मुताबिक पुलिस अधिकारियों ने बताया कि सुरक्षाकर्मी मौके पर पहुंचे और आतंकवादियों को पकड़ने के लिए बड़े पैमाने पर घेराबंदी और तलाशी अभियान शुरू कर दिया है. आतंकियों ने नजदीक से मृतक के ऊपर फायरिंग की थी।
बता दें कि इससे पहले अनंतनाग जिले में बुधवार 17 अप्रैल को आतंकवादियों ने बिहार के एक श्रमिक की गोली मारकर हत्या कर दी थी. आतंकवादियों ने बिजबेहरा इलाके के जबलीपोरा में राजा शाह पर नजदीक से गोलीबारी की, जिससे श्रमिक गंभीर रूप से घायल हो गया था. उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां उसने दम तोड़ दिया. मृतक की पहचान बिहार निवासी शंकर शाह के पुत्र राजा शाह के रूप में की गई थी. उसकी गर्दन में दो और पेट में दो गोलियां मारी गई थीं।
इस घटना पर जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री गुलाम नबी आजाद (Former Chief Minister Ghulam Nabi Azad.) ने दुख जताया था. उन्होंने कहा था कि बिजबेहरा के दुखद हमले की कड़ी निंदा करता हूं, जिसमें बिहार के राजा शाह नामक एक गैर स्थानीय ने हिंसा के इस संवेदनहीन कृत्य में अपनी जान गंवा दी. ये सब खत्म होना चाहिए. लोग शांति चाहते हैं, लेकिन आतंकवादी शांति नहीं चाहते. हमें इस कृत्य के खिलाफ एकजुट होना होगा. महबूबा मुफ्ती ने कहा कि हिंसा के इस संवेदनहीन कृत्य की निंदा करती हूं. परिवार के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं हैं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved