जम्मू । पुलवामा (Pulwama) में खाकी लगातार आतंकियों (terrorists)के निशाने पर है। रविवार शाम आतंकियों के हमले में गोली लगने से एक पुलिस जवान घायल हो गया यह आतंकी हमला (tank attack) बूंदजू में हुआ है। इस जवान को बाद में स्थानीय अस्पताल (Hospital) में शिफ्ट किया गया है और उसका इलाज किया जा रहा है।
Jammu & Kashmir | A police personnel shot at by terrorists at Bandzawoo in Pulwama. He has been shifted to a local hospital.
Details awaited.
— ANI (@ANI) December 19, 2021
यह हमला शाम 7 बजकर 10 मिनट पर हुआ। हमले के शिकार पुलिस जवान का नाम मुश्ताक अहमद वागवे है और जम्मू कश्मीर पुलिस में फॉलोवर के पद पर तैनात है। यह हमला उस वक्त किया गया जब वह बुंदजू में अपने आवास से बाहर निकल रहे थे। अधिकारी ने बताया हमले में पुलिस जवान घायल हुआ है। उसे बोन एंड ज्वॉइंट हॉस्पिटल में इलाज के लिए ले जाया गया है। बीते कुछ दिनों में जम्मू कश्मीर में आतंकी हमले की घटनाओं में अचानक से इजाफा हुआ है। बीते दिनों श्रीनगर के पास पुलिस बस को आतंकवादियों ने निशाना बनाया था। इस हमले में तीन सशस्त्र पुलिसकर्मियों की जान चली गई थी वहीं 11 अन्य घायल हो गए थे। यह घटना जेवान इलाके में हुई थी, जहां अलग-अलग सुरक्षा बलों के कई कैंप लगे हुए हैं। इस बेहद सुरक्षित माने जाने वाले इलाके में आतंकियों ने बस पर जबर्दस्त फायरिंग की थी।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved