राजोरी (Rajori)। जम्मू कश्मीर (Jammu and Kashmir) में प्रस्तावित जी-20 की बैठक (Proposed G-20 meeting) में खलल डालने के पाकिस्तान (Pakistan) की ओर से लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। फिर आतंकी घुसपैठ की साजिश (terrorist infiltration plot) रची जा रही है। इसमें पाकिस्तान की बैट टीम (pakistan bat team) शामिल है, जो घुसपैठ के बाद किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में है।
इसके अलावा बार्डर से आतंकी घुसपैठ कर बड़ा फिदायीन हमला (big fidayeen attack) भी हो सकता है। इसे देखते हुए बार्डर और एलओसी से लेकर शहर तक हाई अलर्ट है। सूत्रों के अनुसार 25 मई से पहले आतंकी संगठन बड़ी आतंकी साजिश को अंजाम देने की फिराक में हैं।
राजोरी-पुंछ में पाकिस्तान की बैट टीम घात लगाकर सुरक्षाबलों को निशाना बना सकती है। कठुआ, जम्मू और सांबा बार्डर से आतंकियों की घुसपैठ करवाकर फिदायीन हमला हो सकता है। आईबी और एलओसी पर आतंकियों का प्रशिक्षित दल की मौजूदगी दर्ज की गई है, जो खराब मौसम की आढ़ में किसी वारदात को अंजाम दे सकते हैं।
आतंकियों की घुसपैठ और जी-20 बैठक में खलल डालने की आशंका के बीच हाई अलर्ट (High alert ) किया गया है। बताया जा रहा है कि बीएसएफ की ओर से बार्डर पर हाई अलर्ट करते हुए 24 घंटे गश्त बढ़ा दी गई है।
पुलिस की ओर से पहले ही सभी थानेदारों को सतर्क किया गया है। साथ ही रात को निजी तौर पर नाकों की गहन जांच करने के लिए कहा गया है। इसके अलावा सीमांत इलाकों में बड़े स्तर पर सुबह और शाम गश्त चलाने के लिए कहा गया है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved