जम्मू। जम्मू कश्मीर (Jammu and Kashmir) के डोडा जिले (Doda district) के भद्रवाह कस्बे (Bhaderwah town) में साम्प्रदायिक तनाव (Communal tension) तब बढ़ गया जब सनातन धर्म सभा (Sanatan Dharma Sabha) के पूर्व अध्यक्ष वरिंदर राजदान ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर कथित तौर पर एक आपत्तिजनक पोस्ट डाल दी। शुक्रवार की रात जैसे ही यह पोस्ट वायरल हुआ, मुस्लिम समुदाय के लोग सड़कों पर उतर आए और सख्त कार्रवाई की मांग करने लगे।
डोडा के एसएसपी संदीप मेहता ने बताया, “धार्मिक भावनाएं आहत करने के आरोप में आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं में एफआईआर दर्ज कर ली गई है। गिरफ्तारी के लिए छापेमारी चल रही है, लेकिन फिलहाल वो भूमिगत हो गया है।”
इंटरनेट की स्पीड हुई धीमी
हालात को काबू में रखने और अफवाहों को फैलने से रोकने के लिए प्रशासन ने एहतियातन इंटरनेट की स्पीड कम कर दी है। वहीं शनिवार को मुस्लिम समुदाय ने भद्रवाह में आंशिक बंद का ऐलान किया। एसएसपी संदीप मेहता ने लोगों से अमन-चैन बनाए रखने की अपील की है और भरोसा दिलाया है कि कानून अपना काम करेगा।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved