• img-fluid

    J&K: घाटी में फिर टारगेट किलिंग, आतंकियों ने गोली मारकर की कश्मीरी पंडित की हत्या

  • February 27, 2023

    श्रीनगर (Srinagar)। दक्षिण कश्मीर (South Kashmir) के पुलवामा जिले (Pulwama District) के अच्छन इलाके में आतंकियों (Terrorists) ने एक बार फिर लक्षित हत्या (Target killing) को अंजाम देते हुए 40 वर्षीय कश्मीरी पंडित (40 year old Kashmiri Pandit) की गोली मारकर हत्या (Shot dead) कर दी। एटीएम गार्ड (atm guard) के रूप में काम करने वाले संजय शर्मा सुबह 11 बजे किसी काम से बाजार जाने के लिए निकले थे, उसी समय दहशतगर्दों ने उसे निशाना बना डाला। घटना के बाद सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके को घेर लिया। हमलावरों की तलाश की जा रही है।

    कश्मीर पुलिस ने ट्विटर पर घटना को सुनियोजित हत्या बताया है। इस साल कश्मीर में अल्पसंख्यक समुदाय के किसी सदस्य पर यह पहला हमला है। सभी राजनीतिक दलों ने घटना की निंदा की है। इस वारदात की जिम्मेदारी कश्मीरी फ्रीडम फाइटर्स नाम के आतंकी संगठन ने ली है।


    पुलिस ने बताया कि रविवार की सुबह एटीएम गार्ड संजय शर्मा अपने घर से निकल कर करीब 100 मीटर दूर पहुंचे थे तभी आतंकियों ने उनके सीने पर गोली मार दी और भाग निकले। आतंकियों के भागने के बाद स्थानीय लोग संजय को उठाकर नजदीकी अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

    संजय के सहयोगियों ने बताया कि अपने समुदाय के सदस्यों पर हमले के बाद लंबे समय से वह ड्यूटी पर नहीं आ रहे थे। दक्षिण कश्मीर रेंज के उप महानिरीक्षक (डीआईजी), रईस भट ने बताया कि जिस गांव में संजय शर्मा रहते हैं वहां और सशस्त्र सुरक्षा गार्ड तैनात किए गए हैं।

    उन्होंने कहा कि यह हमला किन परिस्थितियों में हुआ, यह जांच का विषय है। जांच से जो निकलेगा, उसके आधार पर आगे बढ़ेंगे। इस अपराध में शामिल आतंकियों को जल्द ही ढूंढ कर मार गिराया जाएगा। हम आतंकियों को उनके नापाक मंसूबों में कामयाब नहीं होने देंगे।

    पिछले साल तीन कश्मीरी पंडितों समेत 18 लोग मारे गए
    इस साल कश्मीर में अल्पसंख्यक समुदाय के किसी सदस्य पर यह पहला हमला है। पिछले साल, आतंकियों ने नागरिकों पर लगभग 30 हमले किए, जिसमें तीन कश्मीरी पंडितों, राजस्थान के एक बैंक प्रबंधक, जम्मू की एक महिला शिक्षक और आठ गैर-स्थानीय कर्मचारियों सहित 18 लोगों की मौत हो गई।

    शुक्रवार को पूर्व पंच को मारी थी गोली
    बीते शुक्रवार को आतंकियों ने अनंतनाग जिले के बिजबिहाड़ा इलाके के मस्जिद से नमाज पढ़कर लौट रहे पूर्व पंच आसिफ अली गनेई को दहशतगर्दों ने गोली मारकर घायल कर दिया था। घायल के पिता अली मोहम्मद गनेई पुलिस में हेड कांस्टेबल थे। आतंकियों ने 29 जनवरी 2022 की शाम मस्जिद के बाहर गोली मारकर हत्या कर दी थी।

    सुरक्षाबलों को आतंकियों से निपटने की खुली छूटः एलजी
    जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने रविवार को हुई कश्मीरी पंडित की हत्या की कड़ी निंदा करते हुए कहा कि उनके प्रशासन ने आतंकियों से निपटने के लिए सुरक्षा बलों को खुली छूट दी है। उपराज्यपाल ने कहा, प्रशासन पीड़ित परिवार के साथ मजबूती से खड़ा है। एलजी ने यहां एक बयान में कहा, शोक संतप्त परिवार के प्रति मेरी हार्दिक संवेदनाएं हैं। हम आतंकवाद के ऐसे कृत्यों का दृढ़ता और निर्णायक रूप से मुकाबला करना जारी रखेंगे।

    आज कश्मीर बंद का आह्वान
    कश्मीरी पंडित संघर्ष समिति के अध्यक्ष संजय टिक्कू ने कश्मीरी पंडित संजय शर्मा की हत्या के विरोध में सोमवार हो कश्मीर घाटी में हड़ताल का आह्वान किया है। उन्होंने कहा कि आतंकवादियों द्वारा विशेष रूप से लक्षित हत्याओं इस्लाम के भी खिलाफ हैं। आशा है कि हर कोई शांतिपूर्ण तरीके से हड़ताल का समर्थन करेगा।

    Share:

    चीन को US की चेतावनीः यूक्रेन युद्ध में रूस की मदद की तो चुकानी पड़ेगी 'असली कीमत'

    Mon Feb 27 , 2023
    वाशिंगटन (Washington)। अमेरिका (America) के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जेक सुलिवन (National Security Advisor Jake Sullivan) ने रविवार को कहा कि अगर चीन (China) यूक्रेन के खिलाफ युद्ध (war against ukraine) में रूस को सैन्य सहायता (military aid to russia) प्रदान करता है तो उसे वास्तविक कीमत चुकानी पड़ेगी। सुलिवान ने मीडिया से बातचीत करते हुए […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    बुधवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved