जम्मू: जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबलों को एक बार फिर बड़ी कामयाबी मिली है. पुंछ जिले के सुरनकोट इलाके में आतंकी ठिकाने का भंडाफोड़ हुआ है. सेना और पुलिस ने पुंछ के नबना सुरनकोट इलाके में संयुक्त अभियान के दौरान आतंकी ठिकाने का भंडाफोड़ किया और भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद किए. बरामद किए गए हथियारों में दो एके राइफल, छह मैग्जीन, 69 कारतूस, एक पिस्तौल और पांच हथगोले शामिल है.
जानकारी के मुताबिक बुधवार को खुफिया सूचना के आधार पर भारतीय सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस ने पुंछ जिले के सुरनकोट इलाके के नबाना गांव में एक ऑपरेशन शुरू किया. यहां सर्च ऑपरेशन के दौरान युद्ध जैसी सामग्री का जखीरा बरामद हुआ. वहीं अधिकारियों ने बताया कि अभियान के दौरान किसी को गिरफ्तार नहीं किया गया है.
जम्मू-कश्मीर में मौजूद हैं 300 आतंकी
ये खबर ऐसे समय में सामने आई है जब हाल ही में उत्तरी कमान के जनरल ऑफिसर कमांडिंग-इन-चीफ लेफ्टिनेंट जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने जानकारी दी थी कि जम्मू-कश्मीर में वर्तमान में लगभग 300 आतंकवादी मौजूद हैं जबकि 165 अन्य सीमा पार पाकिस्तान से घुसपैठ की फिराक में हैं. हालांकि उन्होंने ये भी कहा कि अनुच्छेद 370 के प्रावधानों के रद्द होने के बाद जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा स्थिति में एक बड़ा बदलाव आया है और आतंकवादी गतिविधियों पर काफी हद तक नियंत्रण किया गया है.
लेफ्टिनेंट जनरल द्विवेदी ने कहा कि लगभग 160 आतंकवादी नियंत्रण रेखा के पार मौजूद हैं- जिनमें पीर पांचाल के उत्तर में 130 और पीर पांचाल के दक्षिण में 30 आतंकवादी शामिल हैं. उन्होंने कहा कि हमारे आंकड़ों के अनुसार, 82 पाकिस्तानी आतंकवादी और 53 स्थानीय आतंकवादी भीतरी इलाकों में सक्रिय हैं, जबकि चिंता का विषय उन 170 अन्य आतंकियों की आपराधिक गतिविधियां हैं, जिनकी पहचान नहीं हो सकी है. इस बीच जम्मू-कश्मीर में कई घुसपैठ की साजिशों को भी नाकाम किया गया है. कुछ समय पहले भी जम्मू-कश्मीर में अंतरराष्ट्रीय सीमा (IB) से देश में घुसपैठ की अलग-अलग कोशिशों को सीमा सुरक्षा बल (BSF) ने नाकाम कर दिया.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved