घाटी में आतंकी व उनके मददगारों पर टूट पड़ी एनआईए
70 युवाओं सहित 570 हिरासत में
श्रीनगर। कश्मीर घाटी (Kashmir Valley) में हिन्दू (Hindus) और सिखों (Sikhs) पर आतंकी हमलों (Terror Attacks) के बाद अब एनआईए (NIA) आतंकियों एवं उनके मददगारों पर टूट पड़ी है। एनआईए की टीमों ने आज घाटी के श्रीनगर (Srinagar), बारामूला (Baramulla) एवं अनंतनाग (Anantnag) सहित 4 जिलों के 15 ठिकानों पर एक साथ छापे मारे। वहीं हिन्दू-सिख टीचर हत्याकांड ( Teacher Massacre) को लेकर 36 लोगों को समन भेजकर पूछताछ के लिए तलब किया है। एक सप्ताह में हुई 5 हिन्दुओं की हत्या के बाद घाटी में अलगाववादियों (Separatists) के खिलाफ कार्रवाई तेज कर दी गई है। सुरक्षा बल (Security Forces) ने इस मामले में घाटी से 570 पत्थरबाज और भारत विरोधियों को हिरासत में लिया है। हिरासत में लिए गए लोगों में श्रीनगर के 70 युवा भी शामिल हैं। सुरक्षा बल आतंकियों के लिए बड़ा अभियान चलाने की तैयारी में है।
फिर शिविरों में लौटने लगे कश्मीरी हिन्दू
जम्मूृ-कश्मीर (J&K) में एक बार फिर अल्पसंख्यक समुदाय (Minority Communities) में जबरदस्त खौफ है। कारोबारी जहां शाम होते ही अपनी दुकानें बंद कर घर लौट रहे हैं, वहीं हिन्दू और सिख परिवारों का घाटी से पलायन (Migration) शुरू हो गया है। अल्पसंख्यक समुदाय ने जहां घाटी में काम करने से इनकार कर दिया, वहीं हजारों की संख्या में हिन्दू और सिख समुदाय शिविरों (Camps) में लौटने लगे हैं।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved