img-fluid

J&K: PM मोदी 19 अप्रैल को करेंगे दुनिया के सबसे ऊंचे रेलवे पुल का लोकार्पण, वंदे भारत ट्रेन की देंगे सौगात

  • March 31, 2025

    नई दिल्ली। कश्मीर (Kashmir) को पहली वंदे भारत ट्रेन (Vande Bharat train) मिलने जा रही है. केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi.) 19 अप्रैल को कटरा से वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे. इसके अलावा, पीएम मोदी उधमपुर (Udhampur) में दुनिया के सबसे ऊंचे रेल पुल (World’s Highest Rail bridge) का भी लोकार्पण करेंगे. इस ट्रेन के उद्घाटन के बाद कश्मीर भारत के किसी भी हिस्से से सीधे रेल संपर्क से जुड़ जाएगा. लंबे समय से इस क्षेत्र में रेल संपर्क की मांग की जा रही थी।


    PM मोदी करेंगे दुनिया के सबसे ऊंचे रेल पुल का लोकार्पण
    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 19 अप्रैल को उधमपुर में दुनिया के सबसे ऊंचे रेल पुल का लोकार्पण करेंगे. इसके बाद वे कटरा पहुंचकर वंदे भारत ट्रेन को श्रीनगर के लिए रवाना करेंगे. जम्मू-श्रीनगर वंदे भारत ट्रेन फिलहाल कुछ महीनों के लिए कटरा से चलेगी, क्योंकि जम्मू रेलवे स्टेशन का नवीनीकरण जारी है. यह कश्मीर घाटी को रेल के माध्यम से शेष दुनिया से जोड़ने का ऐतिहासिक क्षण होगा।

    केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने मीडिया से बातचीत में कहा, ‘सुरक्षा के मुद्दे पर गृह मंत्रालय में बार-बार बैठकें हो रही हैं, और इन विषयों पर सार्वजनिक रूप से अधिक चर्चा करना उचित नहीं है. हालांकि, पिछले कुछ महीनों में इस विषय पर विशेष ध्यान दिया गया है, विशेष रूप से आतंकियों और उनके समर्थकों को लेकर. इस मामले में सेना और अर्धसैनिक बलों द्वारा यथासंभव उचित कार्रवाई की जा रही है। हालांकि, इसका अधिक सार्वजनिक रूप से उल्लेख करना संभव नहीं है।

    केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने प्रधानमंत्री मोदी के कश्मीर दौरे को लेकर जानकारी साझा करते हुए कहा, ‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 19 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर आ रहे हैं. उनकी लैंडिंग उधमपुर में होगी. इसके बाद वे दुनिया के सबसे ऊंचे रेल पुल का निरीक्षण करेंगे और उसका लोकार्पण करेंगे. इसके बाद वे कटरा पहुंचकर वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाएंगे।

    उन्होंने आगे कहा, ‘कुछ लोग सवाल उठा रहे हैं कि वंदे भारत ट्रेन कटरा से श्रीनगर के लिए क्यों जा रही है? लेकिन सच यह है कि यह ट्रेन जम्मू-श्रीनगर वंदे भारत एक्सप्रेस है. फिलहाल कुछ महीनों के लिए इसे कटरा से इसलिए चलाया जा रहा है क्योंकि जम्मू रेलवे स्टेशन का नवीनीकरण कार्य जारी है. जैसा कि आपने देखा होगा, कई अन्य रेलगाड़ियां भी अस्थायी रूप से रोकी गई हैं. जब यह कार्य लगभग अगस्त तक पूरा हो जाएगा, तब यह ट्रेन नियमित रूप से जम्मू से चलेगी।

    लोकार्पण के समय जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा, जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला, रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव, केंद्रीय मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह और अन्य अधिकारी मौजूद रहेंगे।

    मोदी सरकार की बड़ी उपलब्धि
    केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने यह भी याद दिलाया कि कटरा रेलवे स्टेशन को प्रधानमंत्री मोदी ने 2014 में प्रधानमंत्री बनने के तुरंत बाद देश को समर्पित किया था. हालांकि, जम्मू में पहली रेलगाड़ी 1972 में पहुंची थी, लेकिन हमें 50 साल तक पीएम मोदी के आने का इंतजार करना पड़ा. अब हमें यह सुविधा मिल रही है, और मेरा मानना है कि यह न केवल भारत, बल्कि पूरी दुनिया के लिए एक ऐतिहासिक उपलब्धि होगी।

    Share:

    बड़ी तैयार में Apple! अब iPhone यूजर्स को मिलेगा AI Doctor की सुविधा, जानें

    Mon Mar 31 , 2025
    नई दिल्ली । Apple धीरे-धीरे अपने ईकोसिस्टम(Ecosystem) में AI फीचर्स(AI Features) को शामिल कर रहा है. अब कंपनी (Company)अपने प्रोडक्ट(Product) में AI Doctor जैसी सर्विस को शामिल कर सकती हैं. इसकी जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स से मिली है. बताते चलें कि iPhone, Apple Watch और Air Pods आदि में पहले से लाइफ सेविंग तक के फीचर्स […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    गुरुवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved